बांस से बने प्रोडक्ट कर देंगी हैरान, बिहार के इन स्टेशनों पर लगा स्टॉल
लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए अब रेल मंत्रालय भी अब आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत देश भर के बड़े स्टेशनों पर रेलवे द्वारा लोकल उत्पाद का स्टॉल लगाया जा रहा है। जानिए खबर।
इस कड़ी में बिहार के पूर्णिया जंक्शन में भी बांस से बने सामानों का स्टॉल लगा है जो न सिर्फ यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र है बल्कि लोग इसे काफी पसंद कर रहे है । इस स्टेशन से होकर गुजरने वाले लोग इसमें रूचि दिखा रहे हैं।

बना हुआ है आकर्षण का केंद्र
जानकारी के लिए बता दें कि मणिपुरी बांस से बने उत्पाद पहले बड़े शहरों में ही आकर्षण का केंद्र हुआ करता था। लेकिन अब पूर्णिया में भी मणिपुरी बांस से कई आकर्षक चीजें बनाई जा रही है ।
पूर्णिया जिले में में एमबीए के छात्र सत्यम और आशा अनुरागनी मणिपुरी बांस से महापुरुषो का फोटो, सोफा, पलंग, कुर्सी, टेबल से लेकर कई तरह के आर्ट, गहना, मोबाइल स्टैंड, झूमर, लाइट स्टैंड जैसे कई आकर्षक वस्तुओं का प्रोडक्शन कर रहे हैं।
पूर्णिया के अलावे कई रेलवे स्टेशनों पर भी लगा स्टाल
इस मणिपुरी बांस से बने सुंदर और सुडौल आकृति के सामान के स्टॉल पूर्णिया जंक्शन पर तो लगे ही हैं इसके अतिरिक्त कई रेलवे स्टेशनों पर भी लगाए गए है । इस स्टॉल में लगे सभी सामानों को बांस का इस्तेमाल करके बनाया गया है।
मणिपुरी बांस से सामान में रूचि दिखने वाली आशा अनुरागनी का कहना है कि उनके द्वारा बांस से बनाये गए उत्पाद के स्टॉल पूर्णिया जंक्शन के अलावा कटिहार, राजेंद्रनगर और दानापुर स्टेशन पर लगाए गए हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।

आशा अनुरागनी अपने बेटे के साथ करती है काम
दरअसल अनुरागनी और उनका बेटा साजन मिलकर मणिपुरी सामान बनाते हैं। इसका काफी अच्छा प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। अच्छी बात यह है कि इससे 25 से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है। स्टेशन पर आने वाले ग्राहक भी बांस के इन प्रोडक्ट को देख कर तरफ कर रहे हैं।
