बिहार में IPS अफसर पर बड़ी करवाई, पटना से पूर्णिया तक पुलिस महकमे में हड़कंप
बिहार में भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर एक और बड़े अफसर पर शिकंजा कस गया है। इस बार भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) के पटना और पूर्णिया स्थित ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit Raid) ने छापेमारी की है। आपीएस अफसर दयाशंकर फिलहाल (IPS Officer Dayashankar) बिहार के पूर्णिया जिले में बतौर एसपी तैनात हैं।

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विशेष निगरानी इकाई ने पूर्णिया में पदस्थापित आईपीएस अफसर दयाशंकर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। दयाशंकर पर आरोप हैं कि पद का दुरुपयोग के 77 लाख से अधिक की कमाई की है। जानकारी के अनुसार दयाशंकर पूर्णिया का एसपी हैं।

विशेष कोर्ट की अनुमति एसपी के ठिकानों पर छापेमारी
दयाशंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर विशेष कोर्ट से अनुमति लेकर सुबह से ही एसपी के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। छापेमारी में एसटीएफ की दो यूनिट, बीएमपी एक की चार यूनिट का सहयोग लिया जा रहा है।

पूर्णिया एसपी के ऑफिस, आवास के अलावे पटना समेत करीब सात जगहों पर रेड की सूचना है। इसके पहले भी बालू के अवैध खनन में संलिप्तता पर दो आइपीएस अफसरों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने कार्रवाई की थी।
पटना में इन ठिकानों पर हुई छापेमारी
पूर्णिया एसपी के क्राइम रीडर नीरज और फोन ड्यूटी वाले पुलिसकर्मी सावन पासवान के साथ ही एक अन्य पुलिस पदाधिकारी के यहां भी छापेमारी की सूचना है।

पटना के दानापुर थाना अंतर्गत सिकंदरपुर के विनसम एंपायर और रूपसपुर थाने के राम जयपालनगर में दो-दो ठिकानों पर छापेमारी हुई है। छापेमारी की जद में कुछ बिल्डर भी आए हैं। बताया जा रहा है कि एसपी ने रियल एस्टेट में काफी निवेश कर रखा है।
शेखपुरा के भी एसपी रह चुके है दयाशंकर

2016 बैच के आईपीएस अफसर दयाशंकर राज्य के शेखपुरा सहित कई जिलों में एसपी के पद पर तैनात रहे हैं । इनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें पहले भी रही हैं। बावजूद इन्हें लगातार खास जगहों पर पोस्टिंंग मिलती रही है।
