वायरल: रवीना टंडन ने Twitter पे शेयर किया खान सर का वीडियो, दिया सन्देश ‘तू चीज बड़ी है खान सर’
बिहार की राजधानी पटना के खान सर का एक वीडियो बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने निजी ट्विवटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में खान सर भारत के नक्शे पर नदियों और भारत की भौगोलिक सीमा की चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
जाहिर है, ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ फेम रवीना टंडन को खान सर का यह वीडियो मस्त-मस्त लगा होगा, तो उन्होंने उनके इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया। आपको बता दें कि खान सर पटना के रहने वाले है और यूट्यूब पर ऑनलाइन क्लासेस देते हैं। खान सर अपने पढ़ाने के रोचक अंदाज के कारण खूब चर्चित रहे हैं।
RRB-NTPC Result मामले में चर्चा में थे
यूपी के गोरखपुर में पैदा हुए खान सर अभी हाल ही में RRB-NTPC Result मामले में भी खूब चर्चा में आए थे। उनपर विद्यार्थियों को भड़काने के आरोप लगे थे और खान सर को गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड होना पड़ा था। उस दरम्यान आधी रात को खान सर ने एक वीडियो संदेश जारी कर विद्यार्थियों और अभ्यर्थियों से शांति बनाए रखने की भी अपील की थी।
वायरल हो रहा वीडियो
बहरहाल, रवीना टंडन के ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 48 हजार 6 सौ 39 लाइक मिल चुके थे और 9 हजार 127 बार रिट्वीट किया जा चुका था। रवीना टंडन के ट्विटर हैंडल पर साझा इस वीडियो पर 553 कमेंट आ चुके थे।
रवीना ने वीडियो साझा करते हुए भले ही कोई टिप्पणी न की हो, लेकिन इस वीडियो को देखने वाले समझ सकते हैं, कि रवीना को यह वीडियो इतना पसंद आया होगा कि वह मन ही मन खान सर के समझाने के स्टाइल को देखकर कह रही होंगी – तू चीज बड़ी है खान सर…
देखे वीडियो
#guru pic.twitter.com/NYFOqSA0rs
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) March 4, 2022