Software Engineer Became Mushroom Farmer In Bihar

बिहार का सॉफ्टवेयर इंजिनियर बना मशरूम उत्पादक, हो रही अच्छी कमाई, लोगो को दे रहे मुफ्त प्रशिक्षण

बिहार के बांका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना मशरूम उत्पादक। अब बड़े पैमाने पर उत्पादन करने की योजना बना कर अच्छी कमाई कर आत्मनिर्भर बन रहे है। आपको बता दे की फिलहाल वो अपने उत्पादित मशरूम क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से होम डिलीवरी बेच कर अच्छा मुनाफा कमा रहे है।

Software engineer turned mushroom grower in Bihar Banka
बिहार के बांका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना मशरूम उत्पादक

यहीं नहीं फिलहाल वो मशरूम की तकनीक आसपास के गांव के लोगों को भी सिखा रहे हैं और आत्मनिर्भर बना रहे हैं। उन्होंने 3 साल पहले मशरूम का उत्पादन शुरू किया था। आज वो 10 कमरे में मशरूम उत्पादन कर 30 हजार प्रतिमाह कमा रहे हैं। आईये जानते है इनकी कहानी………..

Earning 30 thousand per month by producing mushroom in 10 rooms
10 कमरे में मशरूम उत्पादन कर 30 हजार प्रतिमाह कमा रहे हैं

दे रहे है मशरूम उत्पादन का नि:शुल्क प्रशिक्षण

बांका अंतर्गत बौसी के तेतरिया निवासी रंजन कुमार ने मशरूम उत्पादन कर बांका जिले मे एक मिसाल पेश की है। मशरूम उत्पादन के साथ वह आस-पास के गांव के लोगों को मशरूम उत्पादन की नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दे रहे हैं और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में लगे हुए हैं।

Ranjan Kumar has set an example in Banka district by producing mushrooms
रंजन कुमार ने मशरूम उत्पादन कर बांका जिले मे एक मिसाल पेश की है

तेतरिया गांव निवासी कामेश्वर यादव के पुत्र रंजन कुमार ने जोधपुर से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद नोएडा में प्रोग्राम डेवलपर के तौर पर जॉब कर रहे हैं। 2019 में देश में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने दस्तक दी और लॉक डाउन लग गया।

Ranjan is also giving free training to the people of the village on mushroom production
गांव के लोगों को मशरूम उत्पादन की नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दे रहे हैं रंजन

लॉक डाउन की वजह से उन्हें अपने घर आकर वर्क फ्रॉम होम करना पड़ा। घर में रहते हुए उन्हें एक आइडिया आया कि क्यों नहीं बचे हुए समय से हुए कुछ अलग किया जाए। तो उन्होंने मशरूम उत्पादन आरंभ कर दिया।

Ranjan started mushroom production by taking training in Noida
रंजन ने नोएडा में प्रशिक्षण लेकर मशरूम उत्पादन शुरू किया

रंजन ने बताया कि नोएडा में प्रशिक्षण लेकर मशरूम उत्पादन शुरू किया। रांची से कोकोपीट सहित अन्य सामान मंगाया और अपने ही घर मे बीज उत्पादन का छोटा लैब लगाया।

20 से 30 हजार प्रति माह कमाई

रंजन बताते है कि मशरूम उत्पादन आठ से 10 कमरे में कर 20 से 30 हजार प्रति माह कमा लेते हैं। कोई भी अपने घर के कमरे में ही मशरूम उत्पादन कर आठ से 10 कमरों में 20 से 30 हजार प्रतिमाह कमा सकता है।

Ranjan is making farmers aware of mushroom by giving free training on mushroom production
मशरूम उत्पादन की नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर मशरूम के प्रति किसानों को जागरुक कर रहे हैं रंजन

सोशल मीडिया पर मशरूम और अपना मोबाइल नंबर डालकर इलाके में होम डिलीवरी मशरूम बेची जा रही है। अब तो इलाके के लोगों को मशरूम उत्पादन की नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर मशरूम के प्रति किसानों को जागरुक कर रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को भी मशरूम की प्रशिक्षण दी जा रही है।

new bpsc batch
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *