अररिया आरएस में सीमांचल एक्सप्रेस के ठहराव समेत कई मांगों पर रेलवे मंत्री ने दिया आश्वासन
बिहार के अररिया जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है। बहुत जल्द अररिया आरएस स्टेशन पर सीमांचल एक्सप्रेस की ठहराव होगी। अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा।
यह जानकारी अररिया सांसद ने दूरभाष पर जानकारी दी। रेलमंत्री ने भी उनकी बातों को गंभीरता सुना और शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। कहा कि 15 से 20 दिनों के भीतर सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव आरएस स्टेशन होने लगेगा।

इन मांगों से लेकर हुई बातचीत
सांसद ने रेलमंत्री को अवगत कराया कि चितपुर एक्सप्रेस (13159) सप्ताह में तीन दिन जोगबनी से कोलकाता के लिए चलती है। इस गाड़ी को रोजाना जोगबनी से कोलकाता चलाई जाए।आम्रपाली एक्सप्रेस (15707) जो की कटिहार से अमृतसर के लिए चलती है, उसे आगे बढ़ाते हुए जोगबनी से अमृतसर तक चले।
कटिहार से पटना चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (15713) को रोजाना जोगबनी से चलाया जाए। इसी प्रकार जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस (12487) का आवागमन के दौरान अररिया आरएस रेलवे स्टेशन पर ठहराव हो।

पर्यटन के दृष्टिकोण से एक नई रेल गाड़ी जोगबनी से वाराणसी के लिए,चलाया जाना चाहिए। साथ ही सांसद ने कटिहार से जोगबनी रेल लाइन का दोहरीकरण और विद्युतिकरण कराने की मांग की।
शीघ्र शुरू हो रेललाइन का निर्माण कार्य
सांसद ने बताया कि अररिया से गलगलिया और अररिया से सुपौल रेल लाइन एवं फारबिसगंज से सहरसा 130 किमी रेलखंड पर हो रहे अमान परिवर्तन कार्य तेजी से करने की भी मांग की। इस मांगों को भी रेलमंत्री को समक्ष रखा गया है। जोगबनी या बथनाहा में एक वाशिग पिट और कोचिग डिपो के साथ टर्मिनल की स्थापना की भी मांग रखी गई है।

लंबी दूरी तय करने वाली सभी रेलगाड़ियों में रसोई यान (पैंट्री कार) की व्यवस्था कराने की बात कही गई है। ताकि यात्रियों को भूखे पेट यात्रा नहीं करना पड़े। सांसद ने रेल मंत्री से जोगबनी- फारबिसगंज रेल खंड पर बने सिमराहा रेलवे स्टेशन का नाम विश्व विख्यात साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी पद्मश्री फणीश्वरनाथ रेणु के नाम पर रखने आग्रह किया है।
अररिया आरएस के लोगो में हर्ष
साथ ही रेल बजट में आवंटित राशि को शीघ्र जारी करने तथा लंबित कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा कराने की मांग की। इसकी जानकारी मिलते ही अररिया आरएस के लोगो में हर्ष है।

अररिया आरएस निवासी पूर्व नप उपाध्यक्ष गौतम सह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा इन सुविधाओं से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। हर्ष व्यक्त करने वालों में मनोज भगत, अजय अग्रवाल, संजय सिह,सुधीर गुप्ता, पवन राय, सूरज गुप्ता,निर्मल शाह, संतोष राय, पीयूष लाट, धीरज कुमार श्याम भगत मुकेश सोनकार आदि।
Indian Railway ko is Baat per bharpur koshish Karni chahie aur Logon ki Mange Puri bhi honi chahie aur is simanchal ilake mein ine kamon ko Hona behad jaruri hai
Please more train ???? for indo Nepal border train for JOGBANI