Students Will Get Online Certificates Within Two Months Of Examination In Bihar

बिहार में अब परीक्षा खत्म होने के 2 महीने के अंदर छात्रों को मिलेंगे ऑनलाइन सर्टिफिकेट, NIC बना रहा पोर्टल

राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने सभी विश्वविद्यालयों से कहा है कि परीक्षा खत्म होने के दो माह के भीतर इच्छुक सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट उपलब्ध करा दें। साथ ही विश्वविद्यालयों से कहा कि मूल प्रमाण-पत्र महाविद्यालयों को उपलब्ध करा दें। उन्होंने यह निर्देश बुधवार को विश्वविद्यालयों के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रकों की बैठक में दिये।

परीक्षा नियंत्रकों की बुलायी गयी बैठक

राज्यपाल-सह-कुलाधिपति फागू चौहान के निर्देश पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों की बुलायी गयी बैठक में लंबित परीक्षाओं, डिग्री का वितरण, सत्र नियमित करने और विश्वविद्यालयों व इनके अंतर्गत आनेवाले महाविद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सेवांत लाभ के संदर्भ में चर्चा की गयी।

Within two months of the end of the examination, the interested students will get the online certificate within 2 months.
परीक्षा खत्म होने के दो माह के भीतर इच्छुक विद्यार्थियों को 2 माह के भीतर मिलेगा ऑनलाइन सर्टिफिकेट

महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा

इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा भी की गयी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने निर्देश दिये कि सभी परीक्षाएं समय पर ली जाएं। उनके परिणाम ससमय घोषित किया जाएं, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।

मांगा गया परीक्षाओं का ब्योरा

इस दौरान सभी विश्वविद्यालयों से परीक्षाओं का ब्योरा भी मांगा गया। सूत्र बताते हैं कि मगध और जय प्रकाश विश्वविद्यालय इस तरह का ब्योरा नहीं दे सका। दरअसल इन विश्वविद्यालयों की तरफ से आये प्रतिनिधियों ने बताया कि हमारे यहां एजेंसी काम नहीं कर रही हैं।

Robert L. Chongthu, Principal Secretary to the Governor, directed that all examinations be taken on time.
राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने निर्देश दिये कि सभी परीक्षाएं समय पर ली जाएं

विशेष रूप से उत्तरपुस्तिकाओं की कॉपी खरीदी नहीं की जा सकी है। हालांकि इन विश्वविद्यालयों को कमियों को दूर करने के लिए कहा गया।

ऑनलाइन डिग्री देने के लिए एनआइसी बना रहा पोर्टल

राजभवन में आयोजित इस बैठक में बताया गया कि राजभवन के निर्देश पर एनआइसी के विशेष पोर्टल बना रहा है। इससे राजभवन से लेकर सभी विश्वविद्यालय एक साथ जुड़े होंगे।

NIC is making portal for online degree grant
ऑनलाइन डिग्री देने के लिए एनआइसी बना रहा पोर्टल

इसके जरिये सभी विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन डिग्री या डिजिटल मोड में सर्टिफिकेट मुहैया कराये जा सकेंगे। इसमें एसबीआइ-इ से शुल्क लेने का जरिया दिया जायेगा। पोर्टल बन जाने के बाद इसमें विश्वविद्यालयों से भी राय ली जायेगी।

यहां के प्रतिनिधि थे मौजूद

इस बैठक में पटना विश्वविद्यालय, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,मगध विश्वविद्यालय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर एवं मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिवों एवं परीक्षा नियंत्रकों ने भाग लिया।

perfection ias upsc batch
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *