कौन है ये बिहार के DM, जिनके गाने पर IAS टीना डाबी के थिरक रहे है पाँव, वीडियो हो रहा है वायरल
राजस्थान की जैसलमेर कलेक्टर IAS टीना डाबी हर वक्त चर्चा में रहती है। एक बार फिर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिहार के जहानाबाद के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय के गाने पर थिरकती नजर आ रही है। दरअसल यह वीडियो IAS ट्रेनिंग सेंटर मसूरी के फेयरवेल का है, जिसमें 2016 बैच के IAS रिची पाण्डेय और जहानाबाद के डीएम बॉलीवुड सिंगर मोहम्मद रफी का खूबसूरत गाना “गुलाबी आंखे” गा रहे हैं।
वहीं स्टेज पर मौजूद टीना डाबी इस दौरान उनके इस गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। वीडियो बेहद खूबसूरत है, जिसमें रिची पाण्डेय के खूबसूरती के साथ अपने सॉग पर परफॉर्म कर रहे हैं।

लोगों को पसंद आता है टीना डाबी का यही अंदाज
आपको बता दें कि यूपीएससी टॉपर रही टीना डाबी ने आमिर अतहर से तलाक लेने अपने सीनियर प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी कर ली है। दूसरी शादी का ऐलान टीना डाबी ने खुद सोशल मीडिया पर किया था। लाइफ को अपने तरीके से जीना का उनका यह अंदाज कई युवा लड़के- लड़कियों को भाता है।

टीना डाबी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। वहीं अपनी हर एक्टिविटीज को अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम के जरिए शेयर करती है। हमेशा मुस्कुराते चेहरे के साथ नजर आने वाली टीना डाबी की फैन फॉलोइंग इतनी है कि लोग उनसे मिलने के लिए कई बार सचिवालय तक का सुरक्षा घेरा तोड़ चुके हैं ।
जहानाबाद के डीएम रिची पांडेय का एक और वीडियो देखिए…. मसूरी में आईएएस ट्रेनिंग सेंटर में फेयरवेल के समय किस तरह शमा बांधा गया है. इस वीडियो में उनके साथ स्टेज शेयर कर रही चर्चित आईएएस टीना डाबी हैं. pic.twitter.com/YjJcu22Xb3
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) August 1, 2022
बिहार के रिची पाण्डेय है गाने के शौकीन
बिहार कैडर के 2016 बैच के आईएएस रिची पाण्डेय फिलहाल जहानाबाद के डीएम हैं। आमतौर पर आईएएस रिची पाण्डेय की एक कड़क और ईमानदार जिला पदाधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं। लेकिन बिहार में उनकी गायकी का शौक किसी से छुपा नहीं है।
ये कोई गायक नही बल्कि बिहार के जहानाबाद के डीएम है रिची पांडेय।
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) July 31, 2022
सर्वगुण सम्पन्न भगवान किसी किसी को बनाते है उन्हीं में से एक पांडेय जी है।
आप भी सुनिए ….#Bihar pic.twitter.com/fOBttz0vOi
हाल ही उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रिची पाण्डेय ऑफिस में बैठे हुए अपने डिपार्टमेंट के लोगों के सामने “हर घड़ी बदल रही है, रूप जिंदगी…” गा रहे हैं। वीडियो होली के समय का है, इस दौरान वह पटना में डीडीसी के पद पर कार्यरत थे।
