suryansh kumar of bihar ceo 0f 56 companies

बिहार का सूर्यांश 13 साल की उम्र में बना 56 कंपनियों का CEO, एलन मस्क और अम्बानी को पीछे छोड़ा

बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक 13 वर्षीय किशोर ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। जिले के कटरा प्रखंड के अम्मा गांव के 13 साल का सूर्यांश 56 स्टार्ट कम्पनियों का सीईओ (CEO of 56 companies Suryansh Kumar) बन गया है। उसने नौवीं कक्षा में ही पहली कंपनी खोली।

सूर्यांश अभी दसवीं का छात्र है और रोज 17 से 18 घंटे काम करता है। इस उपलब्धि के बाद सूर्यांश दुनिया के सबसे कम उम्र के CEO बन गए हैं। सूर्यांश का कहना है कि उसे ऑनलाइन कंपनी खोलने का आइडिया तब आया, जब वह चीजों को ऑनलाइन सर्च कर रहा था।

CEO of 56 companies Suryansh Kumar
13 साल का सूर्यांश 56 स्टार्ट कम्पनियों का सीईओ

एनजीओ चलाते हैं माता-पिता

56 कंपनी बनाने वाले सूर्यांश ने बताया कि वह स्कूल नहीं जा पाता है, लेकिन उसे स्कूल की ओर से पूरा सहयोग मिल रहा है और वह आगे अपने जीवन में इसी काम को आगे ले जाना चाहता है।

Talking to the media, 13-year-old Suryansh from Bihar
मीडिया से बात करते हुए, बिहार का 13 वर्षीय सूर्यांश

वह अभी उसे इन कंपनियों से कोई आय नहीं हो रहा है, लेकिन सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही उसे आमदनी में शुरू हो जाएगी। सूर्यांश के माता-पिता एनजीओ चलाते हैं। उनके पिता का एनजीओ संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा हुआ है। सूर्यांश के माता-पिता ने बताया कि उनका बच्चा खेलने के उम्र में कंपनी चला रह है।

Suryansh works for 18 hours
18 घंटे काम करता है सूर्यांश

”जो दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। वो अपने बेटे की इस उपलब्धि से काफी खुश है। 13 साल की उम्र में 10वीं पास करके वो भी ऑडिटिंग की फील्ड में आ गए थे और मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा भी वैसे ही तरक्की करे।” – संतोष कुमार, सूर्यांश के पिता

दिग्गज उद्योगपतियों को पीछे छोड़ा

आपको बता दें कि अमेरिकन लीडिंग मीडिया कंपनी टेक क्रंच की डाटाबेस एजेंसी ‘क्रंचबेस’ की रैंकिंग के अनुसार सूर्यांश का रैंक मात्र 14 है, जोकि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क, मार्क जुगरबर्ग, उद्योगपति बिल गेट्स, मुकेश अम्बानी के रैंक से काफी ऊपर है।

Suryansh of Bihar became CEO of 56 companies at the age of 13
बिहार के सूर्यांश 13 साल की उम्र में 56 कंपनियों के सीईओ बने

इन सभी की कंपनियां शेयर मार्केट, ई-कामर्स, क्रिप्टोकरेंसी, कैब और मैट्रीमोनियल साईट आदि के छेत्र मे है। फिलहाल, सूर्यांश ने बताया कि इस काम में उसके परिवार वालों का पूरा सहयोग मिल रहा है। पिता उसका मनोबल लगातार बढ़ा रहे हैं। सूर्यांश ने बताया कि उसने एक किताब ‘द स्मैश गाये’ लिखी थी और अब वह फाइनेंस से संबंधित एक पुस्तक लिख रहा है।

bpsc classes
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *