बिहार में सप्तक्रांति एक्सप्रेस का बदला रूट, दर्जनों ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव, जाने डिटेल्स

बगहा पुलिस जिला से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए सबसे फेवरेट ट्रेन 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन एनआई को लेकर 10 से 12 नवंबर बगहा के रास्ते नहीं होगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुलती है, जो आनंद विहार तक जाती है। बगहा पुलिस जिला में इसका स्टॉपेज रामनगर और बगहा है। 3 दिनों तक यह ट्रेन रामदयालू नगर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते आनंद विहार को जाएगी।

3 दिनों तक लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, इसका 3 दिनों तक आनंद विहार से मुजफ्फरपुर तक की परिचालन बंद रहेगा। ऐसे में बगहा से नरकटियागंज होते हुए बेतिया के साथ मुजफ्फरपुर जाने वाले पैसेंजर्स को परेशानी झेलना पड़ेगा।

यह ट्रेन सुबह 6 बजे बगहा में आएगी। इसके कारण जिले में जॉब करने वाले लोग रोज सुबह इस ट्रेन से सफर करते हैं। इसके साथ ही 10 से 12 नवंबर, 2022 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन रामदयालू नगर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा।

दर्जनों ट्रेन पर पड़ा प्रभाव

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर घन इंटरलाॅकिंग कार्य होने के कारण रेल विभाग द्वारा कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। इसके अनुसार, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल गाड़ी संख्या 05258-05259 दिनांक 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 नवंबर को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल 10, 11 एवं 12 नवंबर को यवन गाड़ी सं. 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10, 11 एवं 12 को, जबकि 15201-15202 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी 10, 11 एवं 12 नवंबर, 2022 को नहीं चलेगी।

ऐसे में पटना और बिहार के दूसरे जगह से बगहा और अन्य जगहों पर आने वाले लोगों जो नरकटियागंज से मेल ट्रेन लेकर बगहा पुलिस जिला के कई स्टेशनों पर पहुंचते हैं, उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

इन गाड़ियों का मिलेगा लाभ

हालांकि कुछ ट्रेनें ऐसी हैं, जो रक्सौल से चलती हैं। इनका लाभ बगहा वासियों को मिलेगा। गाड़ी संख्या 14008 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस गोंडा-गोरखपुर-पनियहवा के रास्ते चलेगी।

Bagaha residents will get their benefit
इनका लाभ बगहा वासियों को मिलेगा

11 नवंबर, 2022 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14007 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन पनियहवा-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते किया जायेगा। 11 नवंबर, 2022 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस गोंडा-गोरखपुर-पनियहवा के रास्ते चलेगी।

देरी से परिचालन होने वाली ट्रेनें

9 से 11 नवंबर, 2022 तक आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को 3 घंटा 25 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा। 10 नवंबर, 2022 को पोरबंदर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर भी नियंत्रित कर चलेगी।

06 एवं 07 नवंबर, 2022 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर से 80 मिनट विलंब से होगा। 07 नवंबर, 2022 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर से 2 घंटा 30 मिनट विलंब से किया जाएगा।

new batch for bpsc by perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *