University gave 555 marks in 100 marks exam

100 नंबर की परीक्षा में विश्वविद्यालय ने दिए 555 अंक, मार्कशीट देख परीक्षार्थी के उड़े होश

क्या कोई परीक्षार्थी किसी परीक्षा में 100 से भी अधिक फीसदी अंक पा सकता है? आपका जवाब बेशक ही नां होगा लेकिन ये गलत है क्योंकि बिहार में ऐसा संभव हो पाया है, वो भी उच्चतर शिक्षण संस्थान यानी विश्वविद्यालय द्वारा ली गई परीक्षा में। मामला मुंगेर से जुड़ा है जहां सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट-3 के बीए का रिजल्ट जारी किया गया है। इस रिजल्ट में विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है।

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा एक विद्यार्थी को स्नातक के तीनों पार्ट मिलाकर कुल 800 की जगह 868 अंक दे दिया गया है। हद तो तब हो गई जब उक्त विद्यार्थी के पार्ट-3 के ऑनर्स विषय के पेपर-5 में कुल 100 अंक के बदले 555 अंक दिया गया, इतना ही नहीं उक्त विद्यार्थी को कुल 108.5% अंक दिया गया है।

A student was given 555 marks instead of 100 marks in Paper-5 of Honors subject of Part-3 by Munger University.
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा एक विद्यार्थी को पार्ट-3 के ऑनर्स विषय के पेपर-5 में कुल 100 अंक के बदले 555 अंक दिया गया

कुल 100 अंकों में दिया गया 555 अंक

दरअसल विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय के रिजल्ट का टीआर कॉपी विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया लेकिन इस रिजल्ट में केकेएम कॉलेज, जमुई के इतिहास ऑनर्स के एक छात्र दिलीप कुमार साह (जिसका रौल नंबर 118040073) को उसके पार्ट-3 के पेपर-5 विषय में कुल 100 अंकों में 555 अंक दे दिया गया है। जिसके कारण ही उसका कुल प्राप्तांक भी 1,130 हो चुका है।

Munger University of Bihar has given 108 percent marks to a student
बिहार के मुंगेर विश्वविद्यालय ने एक छात्र को 108 परसेंट अंक दिये हैं

इतना ही नहीं सबसे आश्चर्य की बात है कि उसे कुल 108.5% प्राप्त हुए हैं। आपको बता दें कि कई तकनीकी कारणों और सही से रिजल्ट प्रकाशन को लेकर ही परीक्षा विभाग अपने दो बार रिजल्ट प्रकाशित करने के दावे की तिथि पर इसे प्रकाशित नहीं कर पाया था।

इस प्रकार की गलती होना चिंताजनक

विश्वविद्यालय द्वारा जो रिजल्ट जारी किया गया है, उसे चेकर, मेकर के अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक से लेकर कुलपति व प्रतिकुलपति द्वारा भी अनुमोदित किया गया है। लेकिन इसके बावजूद इस प्रकार की गलती सामने आने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एमयू का परीक्षा विभाग अपनी जिम्मेदारी को लेकर कितना जिम्मेदार है।

University gave 555 marks instead of 100
विश्वविद्यालय ने 100 के बदले दिए 555 अंक

मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति ने कहा कि अंतिम वर्ष होने के बाद इस प्रकार की गलती होना चिंताजनक है। इस मामले में परीक्षा नियंत्रक से जवाब मांगा जाएगा। एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसके टीआर की वेबकॉपी देर रात में वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

वहीं, विद्यार्थीवार मार्क्सशीट की वेबकॉपी भी जल्द स्टूडेंट पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पार्ट-3 का परिणाम काफी बेहतर रहा है। इसमें कुल 6118 विद्यार्थी प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। जिसमें 1242 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 4876 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. जबकि 265 छात्र-छात्राएं फेल हुए है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *