बिहार में प्रिंसिपल के तबादले पर खूब रोए स्टूडेंट्स, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर बिहार के सहरसा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एक शिक्षक की विदाई पर छात्राएं उन्हें पकड़कर खूब रो रही हैं। वहीं गुरुजी बच्चियों को समझाने में लगे हैं। वायरल वीडियो सहरसा (Viral Video Saharsa) जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सोनपुरा गांव के मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है। यह वीडियो करीब एक सप्ताह पहले का है। बताया जाता है कि मध्य विद्यालय सोनपुरा के प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह के तबादले के बाद एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था।
इस मौके पर स्कूल के छात्र, शिक्षक और ग्रामीण भी उपस्थित थे। मध्य विद्यालय सोनपुरा में छह महीने पहले प्रिंसिपल के पद पर राजीव कुमार सिंह ने योगदान दिया था। तबादले के दिन जब विदाई समारोह रखा गया तब भावुक करने वाला नजारा दिखा।

प्रधानाचार्य अभिभावक के जैसे थे
बताया जाता है कि छह महीने के दौरान अपने कार्यकाल में राजीव कुमार सिंह ने स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया। साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का भी छात्रों को भरपूर लाभ मिला।
प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि जब से वह स्कूल आए तब से स्कूल के बच्चों को यह महसूस नहीं हुआ कि उनके अभिभावक स्कूल में नहीं हैं।
नहीं रोक पाए विदाई के मौके पर आंसू

ऐसे में छह माह के बाद जब तबादले की बारी आई तो विदाई के मौके पर छात्राएं आंसू नहीं रोक पाईं। बच्चियों को देखकर प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। वो भी भावुक हो गए और बच्चियों को समझाने लगे। चुप कराने लगे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मत रो मेरे बच्चों !भावुक कर देने वाला क्षण… वीडियो सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय का है. स्कूल के प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह का तबादला हो गया है. विदाई समारोह का मार्मिक दृश्य देख लीजिए कैसा है. वीडियो- सहरसा से मुकेश.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/ksfNsqGZNp
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) July 20, 2022
