दिवाली और छठ पर बिहार आना हुआ आसान, चलेंगी 16 स्पेशल ट्रेनें, देखे लिस्ट
पूर्व मध्य रेल ने दिपावली और छठ के अवसर रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, ताकि पर्व पर लोग आसानी से अपने परिजनों तक पहुंचकर त्योहार का आनंद ले सकें।
रेलवे ने दिल्ली से बिहार के लिए 8 जोड़ी यानी 16 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यदि आप भी फेस्टिवल पर घर लौटना चाहते हैं तो यह खबर आप के लिए बेहद खास हो सकती है।

पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची
ट्रेन नंबर-04048/04047 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशलः गाड़ी संख्या 04048 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 20 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10 बजकर 25 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 04047 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से दोपहर एक बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, और गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।
ट्रेन नंबर-04028/04027 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशलः ट्रेन नंबर 04028 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 04027 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से दोपहर एक बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10 बजकर 10 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।
ट्रेन नंबर-04022/04021 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा पूजा स्पेशलः गाड़ी संख्या 04022 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 3 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4 बजे सहरसा पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 04021 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर को सहरसा से शाम 7 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 8 बजकर 10 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
आपको बता दें कि यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान और गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।
ट्रेन नंबर-04060/04059 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशलः गाड़ी संख्या 04060 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 20 और 26 अक्टूबर को दिल्ली से दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन 3 बजकर 45 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 04059 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 21 और 27 अक्टूबर को दरभंगा से शाम 6 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7 बजकर 55 मिटर पर दिल्ली पहुंचेगी।
यह ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और वाराणसी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

ट्रेन नंबर-04032/04031 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशलः ट्रेन संख्या 04032 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को दिल्ली से दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन शाम 3 बजकर 45 मिटर पर दरभंगा पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 04031 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 28 अक्टूर को दरभंगा से शाम 6 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
यह ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।
ट्रेन संख्या-04068/04067 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली पूजा स्पेशलः गाड़ी संख्या 04068 नई दिल्ली-सहरसा पूजा स्पेशल 21, 26 और 29 अक्टूबर को नई दिल्ली से रात 12 बजकर 5 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन शाम 03 बजकर 30 मिनट पर सहरसा पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 04067 सहरसा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 22, 27 और 30 अक्टूबर को सहरसा से सुबर 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बरौनी जंक्शन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।
ट्रेन नंबर 04016/04015 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशलः गाड़ी संख्या 04016 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल 23 और 26 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4 बजे सहरसा पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 04015 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 24 और 27 अक्टूबर को सहरसा से शाम 7 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 8 बजकर 10 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान और गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।
आगामी त्यौहारों पर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा त्यौहार विशेष रेलगाड़ियों की संख्या में वृद्धि की गई है, जिनका विवरण निम्नानुसार है:#NorthernRailway #TrainUpdate #Train pic.twitter.com/VQMAHkieYi
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 4, 2022
ट्रेन संख्या 04062/04061 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशलः गाड़ी संख्या 04062 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा पूजा स्पेशल 21, 25 और 28 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 3 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4 बजे सहरसा पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 04061 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 22, 26 और 29 अक्टूबर को सहरसा से शाम 7 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 8 बजकर 10 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान और गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।
