sand can become expensive again in bihar

बिहार में फिर से महंगा हो सकता है बालू, जानिए क्या है वजह

अपने सपनो का घर बनाने के बारे में अगर आप सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। एक बार फिर महंगाई की मार आपको झेलनी पड़ सकती है। में एक बार फिर से बालू महंगा हो सकता है। जानिए क्या है वजह।

दरअसल पटना के 91 बालू घाटों की नई दर से ई नीलामी की तैयारी हो गई है, पटना जिला प्रशासन ने खनन विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है। जिला सर्वेक्षण प्रतिवेदन में पहले साल के लिए सुरक्षित जमा राशि का निर्धारण खनन योग्य बालू की मात्रा को नए स्वामित्व दर से गुना कर निर्धारित करने की स्वीकृति दी जा चुकी है।

Once again sand is expensive
एक बार फिर से बालू महंगा

बिहार में महंगा हो सकता है बालू

जिन 91 बालू घाटों की नई दर से ई नीलामी की जानी है उनमें पुनपुन के 36 घाट, सोन नदी के 22 घाट, गंगा नदी के 29 घाट, और दरधा नदी के 4 घाट सम्मलित है। इन सभी घाटों की ई नीलामी अगले पांच सालों के लिए की जायेगी।

वहीँ जानकारी के लिए बता दें कि यह दर नए सीजन के लिए लागू होगा। माना जा रहा है कि नई दर पर ई नीलामी होने के बाद बालू की कीमत में इजाफा हो सकता है। सरकार द्वारा रॉयल्टी बढ़ाने के कारण बालू की कीमत बढ़ने की संभावना है।

पटना में 49 लाख सीएफटी बालू का स्टॉक मौजूद

नई दर पर बालू घाटों की ई नीलामी होने से पहले फिलहाल सभी 91 घाटों पर पुरानी कीमतों पर ही बालू की बिक्री जारी रहेगी। पटना के सभी जगहों को मिलाकर 49 लाख सीएफटी बालू का स्टॉक मौजूद है।

49 lakh cft sand stock available in patna
पटना में 49 लाख सीएफटी बालू का स्टॉक मौजूद

स्टॉक प्वाइंट से बालू 4778 रुपये की दर से मिलेगा। नई दर के बाद यह कीमत बढ़ सकती है। फिलहाल कई घाटों से अवैध उत्खनन की सूचना लगातार मील रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कारवाई का निर्देश दिया है।

अवैध खनन के खिलाफ सघन अभियान के निर्देश

पिछले दिनों डीएम चंद्रशेखर सिंह ने खनन टास्क फोर्स की बैठक के दौरान अवैध खनन के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कारवाई करने का निर्देश दिया है। हालाँकि अब देखना होगा की क्या आने वाले समय में बालू के दामों में कितना उछाल देखने को मिलता है।

new upsc batch by perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *