बिहार में फिर से महंगा हो सकता है बालू, जानिए क्या है वजह
अपने सपनो का घर बनाने के बारे में अगर आप सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। एक बार फिर महंगाई की मार आपको झेलनी पड़ सकती है। में एक बार फिर से बालू महंगा हो सकता है। जानिए क्या है वजह।
दरअसल पटना के 91 बालू घाटों की नई दर से ई नीलामी की तैयारी हो गई है, पटना जिला प्रशासन ने खनन विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है। जिला सर्वेक्षण प्रतिवेदन में पहले साल के लिए सुरक्षित जमा राशि का निर्धारण खनन योग्य बालू की मात्रा को नए स्वामित्व दर से गुना कर निर्धारित करने की स्वीकृति दी जा चुकी है।

बिहार में महंगा हो सकता है बालू
जिन 91 बालू घाटों की नई दर से ई नीलामी की जानी है उनमें पुनपुन के 36 घाट, सोन नदी के 22 घाट, गंगा नदी के 29 घाट, और दरधा नदी के 4 घाट सम्मलित है। इन सभी घाटों की ई नीलामी अगले पांच सालों के लिए की जायेगी।
वहीँ जानकारी के लिए बता दें कि यह दर नए सीजन के लिए लागू होगा। माना जा रहा है कि नई दर पर ई नीलामी होने के बाद बालू की कीमत में इजाफा हो सकता है। सरकार द्वारा रॉयल्टी बढ़ाने के कारण बालू की कीमत बढ़ने की संभावना है।
पटना में 49 लाख सीएफटी बालू का स्टॉक मौजूद
नई दर पर बालू घाटों की ई नीलामी होने से पहले फिलहाल सभी 91 घाटों पर पुरानी कीमतों पर ही बालू की बिक्री जारी रहेगी। पटना के सभी जगहों को मिलाकर 49 लाख सीएफटी बालू का स्टॉक मौजूद है।

स्टॉक प्वाइंट से बालू 4778 रुपये की दर से मिलेगा। नई दर के बाद यह कीमत बढ़ सकती है। फिलहाल कई घाटों से अवैध उत्खनन की सूचना लगातार मील रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कारवाई का निर्देश दिया है।
अवैध खनन के खिलाफ सघन अभियान के निर्देश
पिछले दिनों डीएम चंद्रशेखर सिंह ने खनन टास्क फोर्स की बैठक के दौरान अवैध खनन के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कारवाई करने का निर्देश दिया है। हालाँकि अब देखना होगा की क्या आने वाले समय में बालू के दामों में कितना उछाल देखने को मिलता है।
