बचपन के एयरोप्लेन उड़ाने का सपना नहीं हुआ पूरा तो घर को ही बना डाला हवाई जहाज
बचपन में देखे गए सपने अक्सर लोग पूरा करने का प्रयास करते हैं। कभी कभी यह सपने अधूरे भी रह जाते हैं जो आपको रात में सोने नहीं देते । ऐसे ही व्यक्ति की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जानिए क्या है उनकी कहानी।

इस व्यक्ति ने बचपन में सपना देखा था कि एक दिन हवाई जहाज में बैठ कर उड़ेगा लेकिन उसका यह सपना जवानी तक पूरा नहीं हो पाया फिर उसने अपना घर को ही हवाई जहाज में तब्दील कर दिया। अब वह व्यक्ति प्लेन में उड़ता ही नहीं है बल्कि अब तो वह प्लेन में रहता भी है। आइए उस व्यक्ति के बारे में और जानते हैं।

दरअसल यह शख्स पेशे से एक मजदुर है उसका नाम क्राख पोव है और वह कंबोडिया का रहने वाला है। रिपोर्ट्स की माने तो उस व्यक्ति ने अपने सपनों का घर कुछ ऐसा बनाया है जो बिल्कुल किसी हवाई जहाज के जैसा दिखाई देता है।

उसने खुद यह घर बनाया है जिसमें दो बेडरूम और बाथरूम है। सबसे खास बात यह है कि यह शख्स खुद राजमिस्त्री का काम करता है। घर को बनाने के लिए करीब 20,000 डॉलर खर्च हुई है ऐसा बताया जा रहा है।

भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट किया जाये तो इसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपए होगा। उस व्यक्ति का कहना है कि उसे इस घर में रहकर बहुत ही आनंद मिलता है। उन्होंने कहा कि मेरा घर असली हवाई जहाज जैसा लगता है जब मैं अंदर चलता हूं तो लगता है जैसे एक हवाई जहाज में रह रहा हूं।

हवाई जहाज के जैसा दिखने वाला इस घर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है । उस व्यक्ति का कहना है कि वह हवाई जहाज में उड़ना चाहता था लेकिन जब उसका यह सपना पूरा नहीं हो पाया तो उसने अपना घर हवाई जहाज के जैसा बना दिया।

