जब तेज प्रताप के सामने बच्चे ने निकाला लालू यादव की आवाज, देखे वीडियो
बिहार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक बच्चा लालू यादव की मिमिक्री करते हुए देखा जा रहा है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आए दिन खबरों में बने रहते हैं। वे सोशल मिडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। तेज प्रताप यादव राज्य सरकार में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बनने के बाद से लगातार बेहतरीन काम कर रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने शेयर किया बच्चे का वीडियो
आए दिन उनके द्वारा फोटो और वीडियो शेयर किया जाता है। इसी क्रम में उन्होंने अब ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो एक बच्चे के साथ बैठे हैं जो लालू यादव की नकल कर रहा है।
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि “मुजफ्फरपुर के अंश मिश्रा जो कि 8 वर्ष का है और कक्षा 6 में पढ़ता है ये बच्चा इतना प्रतिभाशाली है इसकी कलाकारी देख कर मन मोहित हो गया। मैं ऐसे कलाकार हमेशा साथ दूंगा ताकि ये बच्चे बिहार का नाम रौशन कर सके”।
मुजफ्फरपुर के अंश मिश्रा जो कि 8 वर्ष का है और कक्षा 6 में पढ़ता है। ये बच्चा इतना प्रतिभाशाली है इसकी कलाकारी देख कर मन मोहित हो गाया । मैं ऐसे कलाकार हमेशा साथ दूंगा बिहार का नाम रौशन कर सके । pic.twitter.com/hL4sOgrVXO
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 29, 2022
8 वर्ष का अंश निकाल रहा है लालू प्रसाद की आवाज
ट्विटर पर साझा किये गए इस वीडियो में 8 वर्षीय अंश मिश्रा बिल्कुल लालू प्रसाद यादव की तरह बेहतरीन भाषण दे रहा है। मंत्री तेज प्रताप यादव के बगल की कुर्सी पर बैठ कर लालू यादव की आवाज में वो कह रहा है कि भागलपुर के लोगों मोदी जी ने आपके क्षेत्र में काम और विकास कराया है। एयरपोर्ट बनवा कर हवाई जहाज उतारने वाले थे, वहां जाकर देखे हो वहां हवाई जहाज नहीं उतर रहा वहां जंगल उग गया है।
तेज प्रताप यादव ने वीडियो में कहा कि वह अंश को उनका पूरा सपोर्ट है। उसे अब अपने माता पिता और बिहार का नाम रौशन करना है। उन्होंने वीडियो में पर्यावरण बचाने को लेकर लोगो से अपील की है और कहा कि जब ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे तभी तो पर्यावरण ठीक रहेगा और पर्यावरण ठीक रहेगा तो हम लोग भी ठीक से रह पाएंगे।
वीडियो में पर्यावरण संरक्षण पर हो रही है बात
वीडियो में अंश भी तेज प्रताप की बात मानकर पौधे लगाने की बात कहता हुआ दिख रहा है। वीडियो लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है इसे लाखों लोगो द्वारा देखा जा चूका है। लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।