नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग में सिल्वर, चेक रिपब्लिक के जैकब ने हासिल किया गोल्ड, जानिए
वर्ल्ड चैम्पियन भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है। डायमंड लीग (diamond league 2023) फाइनल 2023 में सिल्वर पदक पर अपना कब्ज़ा किया है। वे पिछले साल जीता हुआ अपना खिताब बचाने में नाकाम रहे।
दरअसल रविवार-सोमवार की रात नीरज ने मौजूदा सीजन के फाइनल इवेंट में 83.80 मीटर का डिस्टेंस कवर करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेच ने 84.24 मीटर के साथ गोल्ड जीत लिया है। वहीँ फिनिश थ्रोअर ओलिवर हेलांडर (83.74 मीटर) तीसरे स्थान पर रहे।
पिछले सीजन में जीत चुके हैं गोल्ड
बताते चले कि 25 साल के नीरज ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में डायमंड लीग की 11वीं मीट में 85.71 मीटर के बेस्ट स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। उन्होंने लीग के पिछले सीजन में गोल्ड जीता था।
अमेरिका के यूजीन शहर में नीरज (niraj chopra diamond league 2023) का बेस्ट थ्रो दूसरे प्रयास में आया। उनका पहला प्रयास फाउल रहा। उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 83.80 मीटर की दुरी पर भाला फेंका। इस स्कोर के साथ वे स्कोरबोर्ड में दूसरे नंबर पर आ गए और आखिरी तक इसी पोजिशन पर बने रहे।
तीसरे प्रयास में 81.37 मीटर का भाला फेंका
नीरज ने तीसरे प्रयास में 81.37 मीटर का भाला फेंका। उनका चौथा प्रयास फाउल करार दिया गया। नीरज ने 5वें प्रयास में 80.74 मी. और छठे में 80.90 मीटर स्कोर किया। पहले स्थान पर रहे जैकब ने 84.01 मीटर से शुरुआत की।
जैकब का दूसरा, तीसरा और चौथा प्रयास फाउल रहा। फिर जैकब ने 82.58 का स्कोर किया। उन्होंने आखिरी प्रयास में अपना स्कोर सुधारते हुए 84.24 मीटर का डिस्टेंस पर थ्रो किया।
ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट
आपको जानकारी दे दें कि नीरज एक साथ ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों का गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। वर्ष 2021टोक्यो ओलिंपिक में उन्होंने गोल्ड जीता था।
जानिए क्या है डायमंड लीग
डायमंग लीग एथलेटिक्स (ट्रैक और फिल्ड) का एक टूर्नामेंट है, जिसमें एथलेटिक्स के 16 इवेंट (मेंस और विमेंस) होते हैं। यह हर साल मई से सितंबर में दुनिया के अलग-अलग शहरों में आयोजित कराया जाता है।
हर इवेंट में टॉप-8 खिलाड़ियों को पॉइंट्स दिए जाते हैं, पहले नंबर के खिलाड़ी को 8 और इसी क्रम में 8वें नंबर के खिलाड़ी को एक पॉइंट मिलता है।
13 इवेंट के बाद सभी खिलाड़ियों के पॉइंट्स काउंट होते हैं। टॉप-10 पोजिशन पर फिनिश करने वाले खिलाड़ियों को डायमंड लीग फाइनल में स्थान दिया जाता है। इसमें जीतने वाले खिलाड़ी को डायमंड लीग विजेता की ट्रॉफी और कैश प्राइज प्रदान किया जाता है।