Land survey will be done soon in these 18 districts

बिहार: इन 18 जिलों में जल्द होगा ज़मीन सर्वे, देखिये पूरी लिस्ट

बिहार: इन 18 जिलों में जल्द होगा ज़मीन सर्वे, देखिये पूरी लिस्ट-  बिहार के 18 जिलों में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त का कार्य शुरू होने जा रहा है जिसके लिए भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने तैयारी कर ली है़ । निदेशक जय सिंह ने संबंधित जिलो के डीएम सह बंदोबस्त पदाधिकारियो को भी अपने- अपने जिले मे सर्वे पूर्व होने वाले कार्य शुरू कर देने के निर्देश दिया है ।

18 जिलों में शुरू होगा भूमि सर्वे

इन 18 जिलों में जनवरी के अंतिम सप्ताह तक सर्वे का कार्य शुरू होने की उम्मीद है । इसके अलावा शिविर आदि को लेकर तैयारी करने के दिशा- निर्देश भी जारी कर दिया गया है । जिन क्षेत्रों मे कार्य किया जाना है, उनके चयन के लिए अंचल एवं गठित होने वाले शिविरो का निर्धारण भू अभिलेख एवं निदेशालय के नोडल पदाधिकारी की सलाह पर किया जायेगा।

पहले चरण में 20 जिलों में हुआ था सर्वे

राज्य मे विशेष सर्वे एवं बंदोबस्त का कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाना है़ । बात करे पहले चरण की तो पहले चरण मे 20 जिलों मे सर्वे का कार्य शुरू किया गया था़ इन जिलो मे सर्वे का कार्य मंजिल के करीब पहुंचते ही सरकार ने बचे हुए 18 जिलाें (पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, भोजपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, वैशाली, रोहतास, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर, सीवान, गोपालगंज व नवादा) मे भी विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त शुरू करने की घोषणा कर दी है़ ।

18 जिलों के डीएम को निर्देश जारी

जनवरी से ही विशेष सर्वे एवं बंदोबस्त का दूसरा चरण शुरू करने के लिए 18 जिलों के डीएम को निर्देश दे दिया गया है और कहा गया है है की जिले मे बंदोबस्त कार्यालय स्वतंत्र रूप से चार कमरे और एक हॉल वाला बंदोबस्त कार्यालय बना लिया जाए ।

बंदोबस्त कार्यालय राजस्व संबंधी आंकड़ो को एकत्रित करने का कार्य शुरू कर चुकी है । अंचल में कुल राजस्व ग्रामों की संख्या, कितने गांवों का खतियान उपलब्ध है़ कितने गांव का खतियान उपलब्ध नही है़ ये सभी जानकारी का विवरण तैयार किया जा रहा है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *