9 thousand posts will soon be reinstated

बिहार के युवाओं को कृषि मंत्री ने दिया तोहफा, 9 हजार पदों पर जल्द होगी बहाली

बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है। कृषि विभाग में नौ हजार पदों पर जल्द बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी इसकी जानकारी खुद बिहार के कृषि मंत्री ने दी है । जानिए पूरी खबर।

कृषि मंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि किसानों को डीजल अनुदान के लिए पैसे भी जल्द मिलेंगे। कम बारिश के कारण किसानों के हुए नुकसान की भरपाई डीजल अनुदान से की जाएगी। इसके लिए 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Recruitment of nine thousand posts in agriculture department soon
कृषि विभाग में नौ हजार पदों पर जल्द बहाली

9 हजार युवाओं की होगी बहाली 

कृषि मंत्री सर्वजीत सिंह ने कहा कि कृषि विभाग को हैंड की जरूरत है। राज्य के युवाओं को जल्द अवसर दिया जाएगा। बताते चले कि पहले चरण में 9 हजार युवाओं के बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है।

अच्छी खबर यह है कि रिक्त पदों का विवरण भी देखा जा रहा है और जरूरत पड़ी तो सीटों की संख्या बढ़ा भी सकते हैं। युवा किसानों की सेवा करने के साथ-साथ करियर भी संवारेंगे।

मंत्री बनते ही सर्वजीत कुमार एक्शन में

गौरतलब है कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद सर्वजीत कुमार ने कृषि विभाग की जिम्मेदारी उठाये है। पद संभालने के बाद उन्होंने सुधाकर सिंह को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि पुराने विवादों से उनका कोई लेना देना नहीं है।

सुधाकर सिंह के विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर कहा कि अगर कृषि विभाग में किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी विभाग में समीक्षा करने के बाद कार्रवाई होगी। विभाग की सभी कमियों को दूर किया जाएगा।

किसानों की सेवा और कृषि उत्पादन को बढ़ाना प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि विभाग में मंत्री पद पर रहते हुए हमारी प्राथमिकता किसानों की सेवा और कृषि उत्पादन को बढ़ाना होगा। इसके लिए सभी को साथ मिलकर काम करना है। बहरहाल कृषि विभाग में जल्द होने वाली बहाली की खबर से युवाओं में उत्साह है।

new batches for bpsc
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *