Bihar government will give four lakhs for studying abroad

विदेश में पढ़ाई के लिए चार लाख देगी बिहार सरकार, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में बदलाव

बिहार के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर निकल कर सामने आ रही है। वैसे अभ्यर्थी को विदेशो में पढाई करने की चाह रखते हैं उन्हें ये खबर जाननी चाहिए ।सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में बड़ा बदलाव किया है। जानिए खबर।

विदेश में पढ़ाई के लिए चार लाख देगी बिहार सरकार

दरअसल अब विदेश में पढ़ाई करने के लिए भी बिहार के छात्र-छात्राओं को चार लाख रुपये तक दिए जाएंगे। इसके अलावा IIT, NIT और IIM जैसे राष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले राज्य के विद्यार्थियों को भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चार लाख रुपये की सीमा को शिथिल करने का फैसला लिया गया है।

bihar student credit card scheme
विदेश में परीक्षा के लिए क्रेडिट कार्ड योजना

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला

जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने पाठ्यक्रम के अनुसार लोन कैपिंग की व्यवस्था करने का फैसला लिया है।

इसके अतिरिक्त सामान्य पाठ्यक्रमों के बजाय व्यावसायिक एवं रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों को ऋण स्वीकृत एवं वितरित करने में प्राथमिकता देने का के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए पाठ्यक्रमों के मास्टर सूची में नये पाठ्यक्रम भी शामिल किए जाएंगे।

प्रक्रिया को और सरल बनाने के दिए आदेश

CM नीतीश कुमार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत विद्यार्थियों के लिए ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया और वितरण की प्रक्रिया को और सरल बनाने का आदेश वित्त विभाग को दिया है जिससे की स्टूडेंट्स को ज्यादा परेशानी न हो।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से अमल किया जा रहा है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर विभागीय स्वीकृति भी ली जाएगी। चालू वित्त वर्ष में एक लाख आवेदकों को ऋण वितरण होगा।

इसके विरुद्ध सितंबर तक 41 प्रतिशत प्राप्त आवेदनों को स्वीकृति दी गई है और 628 करोड़ रुपये से ज्यादा ऋण वितरित की जा चुकी है। वैसे 2 अक्टूबर 2016 से लागू इस योजना के तहत अभी तक कुल एक लाख 93 हजार 442 आवेदकों को लाभ मिल चूका है जिसपर 110 करोड़ 45 लाख रुपये ऋण वितरण किया जा चुका है।

इस योजना के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

Some important points of this plan
इस योजना के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
  • दो लाख रुपये तक ऋण को अधिकतम 60 मासिक किश्त में चुकाना है।
  • 2 लाख से ऊपर पर अधिकतम 84 मासिक किश्त में चुकाने का प्रवधान।
  • तय समय से पहले ऋण चुकाने वालों को 0.25 प्रतिशत ब्याज दर में छूट मिलेगी।
  • इस योजना का लाभ केवल बिहार के निवासी को मिलेगा।
  • राज्य के शिक्षण संस्थान और सीमावर्ती राज्यों के संस्थानों से 12वीं पास की हो।
  • आवेदक की अधिकतम उम्र 25 साल हो, लेकिन स्नातकोत्तर के लिए 30 साल से ज्यादा नहीं।
  • सामान्य छात्र-छात्रा के लिए ऋण पर सालाना चार प्रतिशत ब्याज दर।
  • दिव्यांग, बालिका और ट्रांसजेंडर के लिए ऋण पर ब्याज दर एक प्रतिशत।
bpsc batch perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *