Bihar Revenue and Land Reforms Department Recruitment

खुशखबरी: बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में होगी बंपर बहाली, जानिए

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में होगी बंपर बहाली, जानिए- बिहार में लोगो को रोजगार के लिए काफी जद्दो जेहत करना पड़ता है । बिहार में नौकरी के अभाव में लोग अन्य राज्यों में जाकर रोजगार की तलाश करते हैं । लेकिन अब बेरोजगारी की समस्या से कुछ हद तक लोगो को रहत मिलने की संभावनाए हैं।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बंपर बहाली को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तैयारी में जुट गई है। यह बहाली भूअभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की तरफ से आयोजित की जाएगी । इसकी जानकारी खुद भूअभिलेख एवं परिमाप निदेशक जय सिंह ने दी है। पहले चरण में 4628 कर्मियों की बहाली होगी हालांकि स्वीकृत पद 6875 है इसका मतलब साफ है कि कुल 6875 सीटों पर बहाली की जाएगी ।

जानकारी के लिए आपको बता दे की भूमि सर्वेक्षण के लिए सरकार ने संविदा आधारित 6875 पद सृजित किए हैं । इनमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 275, कानूनगो के 550 विशेष सर्वेक्षण, अमीन के 4950 और लिपिक के 550 पद शामिल है। 

फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाले करीब 200 अमीनों को पिछले माह ही सेवा से बर्खास्त किया गया है । बिहार में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 275 पद के विरुद्ध 211, कानूनगो के 550 पद के विरुद्ध 336, विशेष सर्वेक्षण अमीन के 4950 पद के विरुद्ध 3264, लिपिक के 550 पद के विरुद्ध 340 एवं अमीन के 550 पद के विरुद्ध 477 कार्यरत हैं। खाली पदों के लिए विज्ञापन निकालकर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *