6 साल से बंद पड़े बिहार के इस रूट पर 100 किमी के स्पीड से दौड़ी ट्रैन, जल्द शुरू हो रहा परिचालन
बिहार में पिछले 6 साल से बंद पड़े बनमनखी-बिहारीगंज रेलखंड (Banmankhi-Bihariganj Train Route) पर जल्द ही ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है। रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त यानी सीआरएस (CRS) ने पूर्णिया के बरहरा कोठी से लेकर बिहारीगंज रेलखंड का निरीक्षण किया। सीआरएस एएम चौधरी समस्तीपुर डीआरएम (DRM) के साथ ट्रेन से पहले बनमनखी…
