‘चिल्ड्रन बैंक’ चलाते है इस स्कूल के छात्र, ये सुविधाएं है मौजूद
बिहार के गया जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बांके बाजार प्रखंड क्षेत्र का मध्य विद्यालय नावाडीह में ऐसा एक बैंक खोला गया है, जहां सिर्फ बच्चों का ही खाता खोला जाता है। स्कूल के बच्चे ही ग्राहक और प्रबंधक हैं। स्कूल के पुस्तकालय भवन में चिल्ड्रन बैंक ऑफ नावाडीह के नाम से यह बैंक…
