बिहार रेजिमेंटल सेंटर में 293 रंगरूट सेना में हुए शामिल, बोले हर हाल में करेंगे देश की रक्षा
बिहार रेजिमेंटल सेंटर में 293 रंगरूट को सेना में शामिल किया गया। ये सभी 180 और 181 बैच के हैं। 90 दिनों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद जब ये फाइनली सेना में शामिल हुए तो इनकी खुशी देखने लायक थी। इस कार्यक्रम मैं पहुंचे रंगरूटों के परिजनों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि…
