66वीं BPSC टॉपर सुधीर के घर खुशी का माहौल, माता पिता बोले-अब UPSC में भी टॉप करेगा बेटा

Araria News
BPSC 66th Topper Sudhir Preparing For UPSC
66वीं BPSC टॉपर सुधीर के घर खुशी का माहौल, माता पिता बोले-अब UPSC में भी टॉप करेगा बेटा

66 वीं बीपीएससी परीक्षा में वैशाली जिला के महुआ प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले सुधीर कुमार के टॉपर बनने पर घर में खुशियों की लहर है। तो वही बधाइयों का भी तांता लगा हुआ। घर में लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं।

तो वहीं महुआ विधानसभा के राजद विधायक डॉ मुकेश रोशन ने सुधीर कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी है साथ ही सुधीर कुमार के टॉपर करने पर उन्होंने कहा है इससे महुआ का भी नाम रोशन हुआ है।

Happy atmosphere at BPSC 66th topper Sudhir
BPSC 66वीं टॉपर सुधीर के घर खुशी का माहौल

यूपीएससी में टॉप करना है लक्ष्य

ऐसा बताया जा रहा है कि सुधीर कुमार बीपीएससी तो टॉपर है ही साथ में यूपीएससी का पीटी निकाल चुके हैं और उनका लक्ष्य यूपीएससी में टॉप करना है। उनके माता-पिता ने अभी बताया कि बेटा काफी लगन से दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है बीपीएससी में टॉपर होना अपने आप में खुशी की बात है।

Sudhir has cleared PT of UPSC
यूपीएससी का पीटी निकाल चुके हैं सुधीर

लेकिन उम्मीद है कि वह यूपीएससी भी जल्द ही कंप्लीट कर लेगा और तब सिर्फ परिवार ही नहीं पूरे महुआ के लिए गर्व का विषय होगा।

घरवालों को यूपीएससी में रिजल्ट की है पूरी उम्मीद

सुधीर कुमार के पिता वीरेन्द्र कुमार महुआ पोस्ट ऑफिस में क्लर्क है तो माता प्रमिला कुमारी राजापाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ANM के पद पर है। सुधीर कुमार की पढ़ाई महुआ के ही निजी विद्यालय सेंट जॉन स्कूल से हुई इसके बाद वह महुआ में ही पढ़ाई भी कर रहा था और एक कोचिंग संस्थान भी चलाता था।

Sudhir Kumars family has full hope of result in UPSC
सुधीर कुमार के घरवालों को यूपीएससी में रिजल्ट की है पूरी उम्मीद

इसी दौरान यूपीएससी की तैयारी के लिए वह दिल्ली चला गया और वही से आकर उसने बीपीएससी का एग्जाम भी दिया और उसकी मेहनत ने टॉपर बना दिया इतना ही नहीं वह यूपीएससी की परीक्षा में पीटी एग्जाम पास कर चुका है, घरवालों को पूरी उम्मीद है कि जल्दी ही यूपीएससी का रिजल्ट लाकर वह घरवालों को और भी गौरवान्वित करेगा।

bpsc classes
प्रमोटेड कंटेंट

Share This Article