bssc cgl recruitment

बिहार में सचिवालय सहायक सहित कई पदों पर बम्पर भर्ती, जानिए ख़ास बातें

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी में जुटे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बंपर बहाली निकाली है। आयोग की ओर से अधिसूचना जारी करते हुए विज्ञापन संख्‍या 01/2022 के जरिए सचिवालय सहायक सहित अलग-अलग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन आनलाइन दाखिल किए जाएंगे।

आवेदक को परीक्षा की अंतिम तिथि तक किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक की डिग्री हासिल होना जरूरी है। इसके अलावा अलग-अलग पदों के लिए कुछ अत‍िरिक्‍त शर्तें भी रखी गई हैं। इस भर्ती के लिए 6 विभागों के कुल 2187 पदों पर वैकेंसी निकाली है। आईये जानते है इस भर्ती के बारे में विस्तार से।

BSSC Recruitment for 2187 Posts
BSSC ने 2187 पदों पर निकाली वैकेंसी

पद और वैकेंसी, योग्यता

बीएसएससी ने कहा है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन से पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे शैक्षणिक योग्यता (सर्टिफिकेट व मार्कशीट) व जाति प्रमाण पत्र आदि जुटा लें, इसके बाद ही ऑनलाइन फॉर्म भरें। ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं हो सकेगा।

Vacancy for 2187 posts in 6 departments of Bihar
बिहार के 6 विभागों के कुल 2187 पदों पर वैकेंसी

सचिवालय सहायक और योजना सहायक के लिए योग्यता किसी भी विषय में स्नातक है। मलेरिया निरीक्षक के लिए विज्ञान संकाय में स्नातक, अंकेक्षक पद के लिए स्नातक गणित से या वाणिज्य स्नातक होना चाहिए।

  • सचिवालय सहायक – 1360 (योग्यता – ग्रेजुएशन)
  • योजना सहायक – 125 (योग्यता – ग्रेजुएशन)
  • मलेरिया निरीक्षक – 74 व 19 (योग्यता – साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी – 2 व 1 (ग्रेजुएशन व PGDCA/BCA/BSc IT)
  • कार्यालय निबंधक में अंकेक्षक – 256 व 34 (गणित के साथ स्नातक या कॉमर्स में ग्रेजुएट)
  • अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक – 370 व 117 (कॉमर्स, गणित, इकोनॉमिक्स या स्टैट्स में से किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन)

पदों पर रिक्ति- 2187

  • जनरल (UR) – 880 पद
  • EWS – 207
  • BC – 292
  • BC (महिला) – 71
  • SC- 342
  • ST – 07

न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए

Bumper Recruitment in Bihar Secretariat
बिहार सचिवालय में बम्पर भर्ती

1 अगस्त 2021 के आधार पर आयु की गणना होगी। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र अनारक्षित वर्ग के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित वर्ग की महिला और पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग की पुरूष व महिला के लिए 40 वर्ष और एससी-एसटी के लिए 42 वर्ष है।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी और राज्य के बाहर के सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 540 रुपए हैं। एससी, एसटी, दिव्यांग व सभी वर्ग की महिलाओं के लिए परीक्षा शुल्क 135 रुपए हैं।

चयन

बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली 2010 के अनुसार, 40 हजार से अधिक आवेदन मिलने की स्थिति में प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी। प्रांरभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी। प्रारंभिक परीक्षा से कुल रिक्ति के 5 गुना रिजल्ट मुख्य परीक्षा के लिए दिया जाएगा।

BSSC Recruitment 2022
बीएसएससी रिक्रूटमेंट 2022

प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान व गणित व मानसिक दक्षता जांच से कुल 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक और गलत उत्तर के लिए 1 अंक कटेंगे। परीक्षा अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी। प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी या अंग्रेजी होगा।

जानिए, कैसे करें आवेदन

  • BSSC की अधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • उम्मीदवार बिहार एसएससी नवीनतम नौकरियां 2022 में भर्ती आवेदन पत्र को लागू करने से पहले अधिसूचना पढ़ें।
  • सभी दस्तावेजों की जांच करें और एकत्र करें – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण।
  • फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज तैयार करें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ आदि।

अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करने के बाद परीक्षा शुल्क ऑनलाइन पेमेंट 14 अप्रैल से 15 मई 2022 तक जमा कर सकते हैं। बीएसएससी रिक्रूटमेंट से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *