राजधानी एक्सप्रेस ट्रैन के भागलपुर होकर परिचालन का रास्ता साफ, जानिए कहाँ कहाँ रुकेगी ये ट्रैन
वित्तीय बजट 2022 पेश होने के बाद से राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। यह ट्रेन अब भागलपुर, जमालपुर, किऊल और पटना में भी रुकेगी। नई रैक मिलते ही अगरतल्ला-आनंद विहार टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर होकर चलने लगेगी। साप्ताहिक भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस, साप्ताहिक अजमेरशरीफ एक्सप्रेस, साप्ताहिक जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित सप्ताह में दो दिन चलने वाली सूरत एक्सप्रेस के ट्रिप भी बढ़ाए जाएंगे।
पूर्व रेलवे सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती के अनुसार नई रैक मिलने के साथ ही भागलपुर के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र का जयपुर तक विस्तारीकरण कर दिया जाएगा। प्रिंसिपल चीफ आपरेशन की स्वीकृति मिलते ही अंग एक्सप्रेस, अजमेरशरीफ एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस की ट्रिप्स भी बढ़ाई जाएगी। सप्ताह में कौन ट्रेन कितने दिन चलेगी इसका निर्णय भी जल्द किया जाएगा।

दिल्ली का सफर सुविधाजनक होगा
इधर, राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने से साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के यात्रियों के लिए दिल्ली का सफर ज्यादा सुविधाजनक होगा। भागलपुर से राजधानी से 14 घंटे में दिल्ली का सफर पूरा हो सकेगा। मालदा रेल मंडल ने इस ट्रेन के परिचालन संबंधी समय सारिणी भी बना लिया है।
अगरतल्ला से यह ट्रेन देर शाम 7:25 बजे खुलेगी और अंबासा, धर्मनगर, न्यू करीमगंज, बादरपुर, होजाई, गुवाहाटी, रागिया, बरपेश रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, मुकरिया होते हुए दूसरे दिन मंगलवार की शाम 5:30 बजे यह ट्रेन मालदा टाउन पहुंचेगी और शाम 5:40 बजे मालदा स्टेशन से खुलेगी और देर शाम सात बजे साहिबगंज और पांच मिनट बाद साहिबगंज से खुलेगी।

साहिबगंज से खुलने के बाद सीधे यह ट्रेन अनुमानित समय रात आठ बजे भागलपुर पहुंचेगी। पांच मिनट रुकने के बाद रात 8:05 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी और 8:45 बजे जमालपुर पहुंचेगी। पटना जंक्शन और आनंद विहार टर्मिनल के बीच का समय वर्तमान में पाटलिपुत्र-आनंद विहार टर्मिनल वाला ही रहेगा।
पैसेंजर ट्रेने चलाने की मिली स्वीकृति
कोरोना महामारी के कारण बंद भागलपुर-आजिमगंज (53029/30) और साहिबगंज-भागलपुर (53037/38) पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने की पूर्व रेलवे से मालदा मंडल को स्वीकृति भी मिल गई है। मंगलवार की देर शाम जारी अधिसूचना के मुताबिक 53029 अप आजिमगंज-भागलपुर पैसेंजर आजिमगंज से शाम 4:35 बजे खुलेगी और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन रात 12:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
53037 अप साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर साहिबगंज स्टेशन से सुबह 8:45 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेंन 11 बजे भागलपुर पहुंचेगी। जबकि 53038 डाउन भागलपुर से 11:40 बजे खुलेगी और यह ट्रेंन दोपहर 2:05 बजे साहिबगंज पहुंचेगी। इन दोनों पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन शुरू होने भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड के यात्रियों को सुविधा होगी।