बिहार से नेपाल के लिए चलेगी सीधी ट्रेन, पूर्णिया होते हुए जाएगी विराटनगर, जानें रुट
बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एनएफ रेलवे बहुत जल्द भारत से नेपाल के बीच सीधी रेल सेवा शुरू करने जा रही है। इतिहास में पहली बार पूर्णिया होते हुए लोग ट्रेन से नेपाल के विराटनगर तक पहुंच जाएंगे। इससे न केवल आवागमन की सुविधा बढ़ जाएगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार को भी लाभ मिलेगा। भारतीय रेल के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
कबतक शुरू होगी रेल सेवा
अनुमान लगया जा रहा है कि मार्च 2023 तक रेल सेवा शुरू हो जाएगी। अपने विशेष दौरे पर पूर्णिया पहुंचे एनएफ रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता ने अन्य जानकारी दी। जीएम ने कहा कि पूर्णिया से जोगबनी होते हुए नेपाल के विराटनगर तक ट्रैक बिछाने का काम काफी पहले से की जा रही है।
विराटनगर के कस्टम यार्ड तक कनेक्टिविटी हो चुकी है, पर बुद्धनगर के समीप भूमि अधिग्रहण को लेकर मामला अभी अटका हुआ है। इसका निराकरण भी शीघ्र हो जायेगा। पूर्णिया आने का एक मकसद यह भी है।
विराटनगर तक पैसेंजर ट्रेन
जीएम ने कहा कि नेपाल से रेल कनेक्टिविटी के लिए यह प्रयास काफी दिनों से की जा रही था। अब मार्च 2023 तक विराटनगर तक पैसेंजर ट्रेन शुरू किये जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस दौरे में न केवल भूमि अधिग्रहण मामले को सुलझाने का प्रयास करेंगे, बल्कि रेलवे की आय बढ़ाने के लिए नेपाल के ट्रेडर्स की बैठक भी करेंगे।
कारोबार को मिलेगा लाभ
जीएम ने कहा कि इस मीटिंग में भारत और नेपाल के बीच होने कारोबार की माल ढुलाई सड़क मार्ग के बजाय रेल से करने की अपील की जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रकों की अपेक्षा ट्रेनों से माल की ढुलाई की दर कम है।

नेपाल से भारत का है रोटी-बेटी का संबंध
भारत का नेपाल से रोटी-बेटी का संबंध रहा है। सबसे ज्यादा पूर्णिया और कोशी प्रमंडल में यह संबंध है। दोनों देशों में बसे लोग अपने बेटियों की शादी भी सहज रूप से करते हैं। नेपाल के अलग-अलग शहरों में पूर्णिया व गुलाबबाग की कई बेटियों की गृहस्थी बसी हुई है।
यहां भी नेपाल में रहने वाले परिवारों की बेटियां हैं। दोनों ही देश के लोग पारिवारिक और सामाजिक संबंधों में बंधे हुए हैं। विराटनगर के लिए सड़क से जाने पर जोगबनी के बाद नेपाल के लिए अलग से गाड़ी पकड़नी पड़ती है। यह अनुमान लगया जा रहा है कि सीधी रेल सेवा शुरू होने से सुविधा बढ़ जाएगी।
व्यावसायिक कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी
व्यावसायिक दृष्टिकोण से देखा जाये तो नेपाल से सीधी कनेक्टिविटी लाजिमी मानी जा रही है क्योंकि भारतीय बाजार की आय नेपाल पर काफी हद तक निर्भर है। भारत से नमक, तेल, खाद्यान, उर्वरक समेत कई सामान नेपाल जाता है, जबकि नेपाल से भी कई सामान यहां लाये जाते हैं।
टाफियां, बिस्किट, नमकीन, सिगरेट, कपड़ा आदि भारत मंगाये जाते हैं। अभी तक ट्रकों से ट्रांसपोर्टिंग होती रही है, पर यह कहा जा रहा है कि नेपाल तक रेल सेवा शुरू होने से व्यवसायिक सुविधाएं भी बढ़ेंगी।
