बिहार में इस रूट की ट्रेन यात्रियों को मिली खुशखबरी, सफर हुआ पहले से आसान
भागलपुर-हंसडीहा रूट पर सफर करने वाले ट्रेन यात्रियों को मिली बड़ी खुशखबरी। इस रूट के यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी। भागलपुर से हंसडीहा तक की सफर में अब समय की काफी बचत होगी।
भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर 23 दिसंबर से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएंगी। अभी तक इस रूट पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ रही थी, पर अब 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी।
80 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर स्पीड बढ़ाने को लेकर रेलवे बोर्ड से मालदा डिवीजन को अनुमति दी गई है। शुक्रवार को पहली ट्रेन 10.45 बजे भागलपुर से गोड्डा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। 15 दिन बाद ट्रेन की रफ्तार और भी बढ़ा दी जाएगी।

80 किलोमीटर प्रति घंटे की जगह 15 दिन बाद 110 किलोमीटर प्रति घंटे ट्रेनों की स्पीड होगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि अगर रूट पर अचानक स्पीड बढ़ा दी जाती है तो यात्रियों को परेशानी होगी। इसलिए पहले 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी। इसके बाद ट्रेन की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी जाएगी।
गंतव्य तक कम समय में पहुंच सकेंगे यात्री
ट्रेन की स्पीड बढ़ने से यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इससे उन्हें काफी सहूलियत होगी साथ ही रेलवे की ऊर्जा की खपत भी कम होगी। ज्ञात हो कि भागलपुर-मंदार हिल एवं बांका-बाराहाट रेल खंड डी ग्रेड रूट में आता है। इसलिए इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की स्पीड अब तक 50 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
जबकि हंसडीहा-गोड्डारेलखंड पर पहले से ही 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल रही है। अब भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर भी ट्रेन की रफ्तार पहले 80 किलोमीटर प्रति घंटा और उसके बाद 110 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी जाएगी। इससे भागलपुर से लेकर हंसडीहा के अलावा गोड्डा तक का सफर कम समय में पूरा होने लगेगा।
