Construction of 23 new parks in these areas of Patna

पटना के लोगों के लिए हो रहा स्वच्छ हवा का इंतजाम, इन इलाकों में 23 नए पार्कों का निर्माण, देखिये पूरी लिस्ट

पटना (Patna) शहर को संजाने संवारने का काम किया जा रहा है। राजधानी में 72 पार्कों के अलावा 23 नए पार्कों का निर्माण कराया जाएगा। पटना पार्क प्रमंडल ने उन सभी पार्कों को चिन्हित कर मंजूरी के लिए विभाग को भेजा है। 23 पार्कों में तीन पार्क राजेंद्र नगर में, तीन पाटलिपुत्रा में, एक एजी कॉलोनी में, एक कृष्णा नगर में और 13 कंकड़बाग इलाके में हैं। सभी पार्कों के विकसित होने पर इन इलाकों में वातावरण में शुद्धता आने के साथ सुंदरता भी बढ़ेगी

पटना पार्क प्रमंडल के रेंज टू में सबसे ज्यादा 44 पार्क हैं। आठ नए पार्क जुड़ने वाले हैं। इससे 52 पार्क रेंज टू में हो जाएंगे। कंकड़बाग क्षेत्र में हर तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर एक पार्क है। इसकी वजह से यहां के स्थानीय लोगों को सुबह टहलने में आसानी होती है। वहीं गदर्नीबाग में पार्क की संख्या कम है।

buddha smriti park
बुद्ध स्मृति पार्क

फरवरी में तैयार होंगे तीन पार्क

पटनावासियों को तीन और पार्कों की सौगात अगले महीने मिलने वाली है। पटना पार्क प्रमंडल के कंकड़बाग स्थित मैकडावेल गोलंबर पार्क फेज टू, आटो स्टैंड पार्क फेज टू और पुनाइचर्क स्थित औषधीय पार्क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। फरवरी में तीनों पार्क आमजन के लिए खुल जाएंगे।

Three more parks gifted to Patnaites
पटनावासियों को तीन और पार्कों की सौगात

बन रहे नए ऑटो स्टैंड

पटना पार्क प्रमंडल के कंकड़बाग स्थित मैकडाेवेल गोलंबर पार्क फेज – 2, ऑटो स्टैंड पार्क फेज – 2 और पुनाइचर्क स्थित औषधीय पार्क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। नए पोर्कों में प्रवेश के लिए शुल्क लिया जाएगा या नहीं ये इसपर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। पटना पार्क प्रमंडल के 74 में से 12 पार्क को छोड़कर सभी में प्रवेश मुफ्त है।

ऑटो स्टैंड पार्क फेज 2 और मैकडोवेल गोलंबर पार्क फेज 2 में नक्षत्र वन का भी निर्माण किया जाएगा। जो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। नक्षण वन में राशि के अनुसार पोधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही इन दोनाें पार्क में बच्चों के लिए झूले और ओपन जिम भी लगाया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *