Digital Boards Are Being Provided For Digital Class For Colleges And Universities Of Bihar

अब बिहार के कॉलेज भी बनेंगे स्मार्ट, डिजिटल क्लास के लिए मिल रहा डिजिटल बोर्ड

बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्मार्ट क्लास की तैयारी की जा रही है। इसके लिए विशेष प्रकार की एलइडी स्क्रीन या टीवी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसे इंटरेक्टिव प्लैट पैनल डिस्प्ले का नाम दिया रहा है। यह एक तरह का डिजिटल बोर्ड होगा, जिसका इस्तेमाल प्राध्यापक विभिन्न विषयों की पढ़ाई के लिए कर सकेंगे।

इन कॉलेजों में पहले लगेगा डिजिटल बोर्ड

बिहार उच्चतर शिक्षा परिषद के निदेशक असंगबा चुबा आओ ने इस संदर्भ में विश्वविद्यालयों के कुलपति और संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों को आधिकारिक पत्र लिख दिया है।

Smart classes are being prepared in various universities of Bihar
बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्मार्ट क्लास की तैयारी

इस तरह के बोर्ड सर्वप्रथम पहले चरण में

  • पटना वीमेंस कॉलेज,
  • एएन कॉलेज पटना,
  • सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा,
  • कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना,
  • मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर,
  • सुंदरवती महिला कॉलेज भागलपुर,
  • एचडी जैन कॉलेज आरा,
  • जगजीवन कॉलेज आरा,
  • लक्ष्मीनारायण दुबे कॉलेज मोतिहारी,
  • मगध महिला कॉलेज पटना,
  • महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल कॉलेज दरभंगा,
  • महिला शिल्प कला भवन कॉलेज मुजफ्फरपुर,
  • नालंदा कॉलेज नालंदा,
  • सबौर कॉलेज सबौर,
  • शेरशाह कॉलेज सासाराम,
  • श्री अरविंद महिला कॉलेज पटना और
  • श्री नारायण सिंह कॉलेज मोतिहारी को दिये जाने हैं।

इसके अलावा सभी परंपरागत विश्वविद्यालय को पैनल डिस्प्ले बोर्ड दिये जायेंगे। प्रत्येक विश्वविद्यालय व कॉलेज में पांच-पांच डिस्प्ले या डिजिटल बोर्ड मुहैया कराये जाने हैं।

बोर्ड से पढ़ाई के लिए भी दिया जायेगा ट्रेनिंग

इस तरह कॉलेजों व विश्वविद्यालयों से ब्लैक बोर्ड की विदाई की तैयारी की जा रही है। प्राध्यापकों को इस बोर्ड से पढ़ाई के लिए ट्रेनिंग भी दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि बिहार के माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं शुरू की गयी हैं। इसमें डिजिटल डिस्प्ले की जगह टीवी का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, अभी इसका समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है।

new batches for bpsc
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *