dog latest viral video

कुत्ते की चालाकी ने किया हैरान, सुलझा रहा है पज़ल, देखे वीडियो

कुत्ते सबसे स्मार्ट जानवर में से एक मन जाता है। वो इतने समझदार होते हैं कि कई बार अपनी समझ से इंसानों को भी मात देते नजर आते हैं । इसी प्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइये आपको इस कुत्ते की चालाकी दिखाते हैं।

कुत्ते जानवर होते हुए भी इंसानों के सबसे करीब सबसे वफादार और सबसे अच्छे दोस्त कहे जाते हैं।  सोशल मीडिया पर कुत्तों से जुड़े ऐसे न जाने कितने ही वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसमें उनकी समझदारी और वफादारी लोगों के होन्स उड़ा देते हैं। 

वीडियो में शख्स ने अपने डॉगी का इंटेलिजेंस चेक करने की एक तरकीब निकाली, जिसमें वो डॉगी पूरे नंबरों से पास होता दिखाई दिया। बताते चले कि वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट arts_terra से शेयर किया गया है।

वीडियो में एक गोल्डन रिट्रीवर डॉग की स्मार्टनेस आपको हैरान कर देगी। वीडियो में एक शख्स पज़ल गेम के जरिए डॉगी को बार बार कन्फ्यूज करने का प्रयास कर रहा है। डॉगी अपनी इंटेलिजेंस से हर बार उस पहेली को फटाफट सुलझा लेता है।  ये वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।

इस वीडियो में एक शख्स गोल्डन रिट्रीवर के साथ बैठा है और उसके सामने ढेर सारे छोटे छोटे बॉक्स के जरिए उसे उलझा रहा है। दरअसल वो डॉगी के साथ एक खेल खेल रहा है जिसे आप पजल गेम भी कह सकते हैं और भ्रम का खेल भी कह सकते हैं।

वीडियो में शख्स ढेर सारे स्क्वायर बॉक्स को डॉगी के सामने इधर उधर और उलट पलट कर घुमाता है और फिर उन्हीं में के टुकड़ों के एक अलग सेट रखता है। इसके एक तरफ रहता है नीला रंग और दूसरी तरफ बनी होती है कुछ डिजाइन्स। इसमें मेल कहते हुए बॉक्स उसे ढूंढकर मैच पूरा करना होता है ।

हैरानी तब होती है जब मालिक उससे मैचिंग डिब्बा उठाने को कहता है, तो डॉगी एक बार में ही सटीक जवाब दे देता है। आप भी देखिये वीडियो।

शख्स द्वारा कई बार डॉगी के सामने ऐसे ही दिमागी कसरत वाली पज़ल रखता है। इस बार कटोरी का इस्तेमाल किया गया है। हर बार गोल्डन रिट्रीवर बिना कन्फ्यूज हुए एक बार में ही उस सही जवाब तक पहुंच जाता।, यह काफी आश्चर्य चकित करने वाला वीडियो है।

वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि 4,30,000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है ।वहीं बहुत से लोग कह रहे हैं कि कुत्ते तो वैसे ही बहुत स्मार्ट होते हैं उन्हें स्मार्टनेस की परीक्षा बार बार देने की जरूरत ही नहीं है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *