Due to doubling in Varanasi division route of many trains of Bihar changed

वाराणसी मंडल में दोहरीकरण के कारण बिहार की कई ट्रेनों का रूट बदला, देखे लिस्ट

वाराणसी मंडल के औंड़िहार-बलिया खण्ड के फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। इसके चलते प्री-एनआई एवं एनआई का काम किया जा रहा है। इस कारण से रेलखंड से गुजरने वाली बिहार की कई ट्रेनों के मार्ग (Bihar Route Diverted Trains) को बदल दिया गया है।

दोहरीकरण के चलते रेलवे ने 14 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया है तो 01 ट्रेन का आंशिक समापन/आरंभ, एक ट्रेन को परिवर्तित समय एवं एक ट्रेन को नियंत्रित कर चलाया जायेगा।

Railways diverted 14 trains
रेलवे ने 14 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन

1.दिनांक 29.03.2022 एवं 01.04.2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस को वाराणसी मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

पुनर्निधारित समय पर चलायी जाने वाली ट्रेन

1.दिनांक 02.04.2022 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट विलंब से खुलेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

1.दिनांक 27.03.2022 से 30.03.2022 तक एवं 02 अप्रैल, 2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।

2.दिनांक 27.03.22 एवं 01.04.2022 को आनन्द विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।

3.दिनांक 28.03.22 एवं 31.03.2022 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते की जायेगी।

4.दिनांक 29.03.2022, 01.04.2022 एवं 03.04.2022 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 04651 जयगनर-अमृतसर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते की जायेगी।

5.दिनांक 29.03.2022 एवं 31.03.2022 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।

6.दिनांक 29.03.2022 एवं 02.04.2022 को गोंदिया से प्रस्थान करने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।

7.दिनांक 01.04.2022 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते की जायेगी।

The routes of many trains of Bihar have been changed.
बिहार की कई ट्रेनों के मार्ग को बदल दिया गया है

8.दिनांक 29.03.2022 से 31.03.2022 तक डिब्रूगढ से प्रस्थान करने वाली 20503 डिब्रूगढ-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औंड़िहार के रास्ते की जायेगी।

9.दिनांक 01.04.2022 को डिब्रूगढ से प्रस्थान करने वाली 20505 डिब्रूगढ-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते की जायेगी।

10.दिनांक 30.03.2022 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।

11.दिनांक 30.03.2022 को पुणे से प्रस्थान करने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।

12.दिनांक 01.04.2022 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते की जायेगी।

13.दिनांक 31.03.2022 को डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।

14.दिनांक 01.04.2022 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

1.दिनांक 27.03.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन बलिया में किया जायेगा।

2.दिनांक 28.03.2022 को गाजीपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस बलिया से ही कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *