Four pairs of special trains will run for Sonpur fair in Bihar

बिहार में सोनपुर मेले को लेकर चलेंगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखिये समय-सारणी

सोनपुर में आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी जोरो पर है। इस मेले के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा 7 और 8 नवम्बर को चार जोड़ी मेला स्पेशल सवारी गाड़ियों को चलाने का फैसला लिया है।

इसके अलावे 7 और 8 नवंबर को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एवं सोनपुर-बछवारा-बरौनी रेलखंड पर अस्थायी रूप से कुछ नियमित गाड़ियों का एक-एक मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव भी दिया जा जायेगा।

sonpur mela image
सोनपुर मेला

सोनपुर-मुजफ्फरपुर-सोनपुर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 05202 सोनपुर-मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन: 7 और 8 नवम्बर को सोनपुर से रात्रि 00.45 बजे खुलकर हाजीपुर, घोसवर हाल्ट, सराय, बिठौली, भगवानपुर, बेनीपट्टी, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालू नगर रुकते हुए 02.40 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।

05201 मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन: 7 और 8 नवंबर को मुजफ्फरपुर से 03.00 बजे प्रस्थान करने के उपरोक्त स्टेशन व हॉल्ट पर रुकते हुए 04.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी ।

Sonpur-Patliputra-Sonpur Mela Special Train
सोनपुर-पाटलिपुत्र-सोनपुर मेला स्पेशल ट्रेन

05203/05204 सोनपुर-छपरा-सोनपुर ट्रेन

05203 सोनपुर-छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल: 7 और 8 नवम्बर को सोनपुर स्टेशन से रत 00.15 बजे खुलेगी, परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अम्बिका भवानी हॉल्ट, अवतारनगर, पंचपटिया, बड़ागोपाल, डुमरी जुवारा हाल्ट, गोल्डिनगंज, छपरा ग्रामीण और छपरा कचहरी रुकते हुए 02.30 बजे छपरा पहुंचेगी।

वापसी के लिए 05204 छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल: 7 और 8 नवम्बर को छपरा से 03.45 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन व हॉल्ट पर रुकते हुए 06.10 बजे सोनपुर स्टेशन पर आएगी।

सोनपुर-पाटलिपुत्र-सोनपुर मेला स्पेशल ट्रेन

सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल(05205 7 और 8 नवम्बर को सोनपुर से रात्रि 00.05 बजे प्रस्थान कर पहले जाघाट, दीघाब्रिज हॉल्ट रुकते हुए 00.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

वहीँ पाटलिपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल (05206) 7 और 8 नवम्बर को पाटलिपुत्र से 01.00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन व हॉल्ट पर रुकते हुए 01.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05251 सोनपुर-पाटलिपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 7 और 8 नवम्बर को सोनपुर से 02.00 बजे खुलकर पहलेजाघाट, दीघाब्रिज हॉल्ट रुकते हुए 02.35 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

एक-एक मिनट का होगा ठहराव

  • 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेशनों पर ठहराव देने का फैसला लिए गया है।
  • 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 15202 रक्सौल-हाजीपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय एवं घोसवर स्टेशनों पर रुकेगी।
  • 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर एवं सोनपुर स्टेशनों पर ठहराव सुनिश्चित किया गया है।
  • 14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस का का भी ठहराव रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेशनों केवल 7 नवंबर 2022 को दिया गया है।
  • 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस ट्रैन का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, घोसवर एवं सोनपुर स्टेशनों पर केवल 8 नवंबर 2022 को ठहराव दिया गया है।
new batch for bpsc by perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *