Gateway Of Nepal Raxaul Haldia Expressway Construction Going To Cost 54 Thousand Crore Rupees

गेटवे ऑफ नेपाल रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेस-वे के निर्माण का रास्ता साफ़, बढ़ेगी इंटरनेशनल बॉर्डर कनेक्टिविटी

गेटवे ऑफ नेपाल कहे जाने वाले रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस पर 54 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक्सप्रेस-वे बिहार के आठ जिलों से होकर झारखंड व पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक पहुंचेगा। ग्रीन फिल्ड परियोजना के तहत करीब 690 किमी एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा।

Raxaul Haldia Expressway will increase international border connectivity
रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेस-वे से बढ़ेगी इंटरनेशनल बॉर्डर कनेक्टिविटी

डीपीआर की प्रक्रिया चालू

छह से आठ लेन के उत्तर बिहार को जोड़ने वाले दूसरे एक्सप्रेस-वे की स्वीकृति मिल चुकी है। डीपीआर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए करीब 13 तकनीकी एजेंसियों ने बीड डाला है। चयन के बाद किसी एक एजेंसी को डीपीआर की जिम्मेवारी मिलेगी।

54 thousand crore rupees will be spent on the construction of Raxaul-Haldia Expressway
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर 54 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल में व्यवसायिक गतिविधियां तेज होंगी, जिससे तीनों प्रदेशों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

बिहार के कई जिलों से होकर गुजरेगा यह एक्सप्रेस-वे

रक्सौल से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेस-वे मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, बिहारशरीफ, शेखपुरा, जमुई, बांका आदि जिलों से होकर झारखंड के सरैया हाट, नोनि हाट, देवघर, दुमका से पश्चिम बंगाल पानागढ़ होकर हल्दिया पोर्ट पहुंचेगी।

Raxaul-Haldia Expressway will pass through many districts of Bihar
बिहार के कई जिलों से होकर गुजरेगा रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे

इससे इंटरनेशनल बॉर्डर कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। जानकारों का कहना है कि सर्वे व डीपीआर बनने के बाद स्पष्ट तस्वीर सामने आ जाएगी कि यह एक्सप्रेस-वे किस जिले के किस भाग से होकर गुजरेगा।

रक्सौल लैंड ड्राइपोर्ट से जुड़ेगा सी-पोर्ट हल्दिया

नेपाल के लिए भारत के अलावा ज्यादातर माल तीसरे देशों से आता है, जिसका सुगम मार्ग हलदिया सी-पोर्ट है। यहां जहाज से माल उतरता हैं और ट्रक व ट्रेन से रक्सौल के सिरिसिया स्थित ड्राइपोर्ट पहुंचता है। यहां से माल की डिलेवरी रक्सौल व भारत के नजदीकी शहरों में होता है।

Sea Port Haldia to be connected with Raxaul Land Dryport
रक्सौल लैंड ड्राइपोर्ट से जुड़ेगा सी-पोर्ट हल्दिया

नेपाल होकर रक्सौल ड्राइपोर्ट से झारखंड व पश्चिम बंगाल के लिए माल भेजने में भी सुविधा मिलेगी। इससे तीनों प्रदेश खुशहाल होंगे। इन पिछड़े प्रदेशों की आर्थिक स्थिति की मजबूती से देश भी मजबूत होगा।

prayas 2.0 batch
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *