indian railway news cancelled bihar train

बिहार के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनें हुई रदद् , तो कुछ के रूट में किये गए बदलाव

भारतीय रेलवे (Indian Railway)  ने सोमवार को बिहार के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे के मालदा टाउन मंडल में रतनपुर और जमालपुर स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। यही वजह है कि भारतीय रेलवे ने बिहार के रास्ते चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में भी बदलाव तो वही कुछ ट्रेनों (trains) को रद्द किया है। इसमें कई एक्सप्रेस ट्रेन (Passenger Trains)  है जिसके तिथि में बदलाव हुआ,कुछ पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द किया गया । मध्य रेलवे ने रद्द हुई और डायवर्ट की गई ट्रेनों की सूची जारी की है। अगर आप ट्रेन टिकट बुक कराने जा रहे हैं, तो पहले तो ये लिस्ट चेक कर लें।

ये एक्सप्रेस ट्रेनें हुई रदद्

These express trains got canceled
ये एक्सप्रेस ट्रेनें हुई रदद्
  • आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 24 जनवरी को रद्द
  • भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस 25 जनवरी को रद्द
  • भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस 23 से 27 जनवरी तक रद्द
  • दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 से 28 जनवरी तक रद्द
  • जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस 23 से 27 जनवरी तक रद्द
    भागलपुर-जनयगर एक्सप्रेस 24 से 28 जनवरी तक रद्द
  • राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका एक्सप्रेस 24 से 26 जनवरी तक रद्द
  • बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस 25 से 27 जनवरी तक रद्द

इन ट्रेनों (trains)  का रूट बदला गया

  • भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस 23, 24 और 26 जनवरी को बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते जाएगी
  • हावड़ा-गया एक्सप्रेस 28 जनवरी तक खाना जंक्शन-आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी
  • गया-हावड़ा एक्सप्रेस भी 28 जनवरी तक किऊल-झाझा-आसनसोल-खाना जंक्शन होकर चलेगी
  • भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस 26 जनवरी को साहिबगंज-बड़हरवा-रामपुरहाट-वर्द्धमान होकर जाएगी
  • भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 25 जनवरी को बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते जाएगी
  • भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 27 जनवरी को झाझा-जसीडीह-बांका होकर जाएगी
  • भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 24 जनवरी को बांका-जसीडीह-झाझा के रास्ते चलेगी

ये पैसेंजर ट्रेनें  (Passenger Trains)  28 जनवरी तक हुई रदद्

  • जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर
  • जमालपुर-खगड़िया-जमालपुर पैसेंजर
  • जमालपुर-तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर
  • जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *