Katihar Malda and Howrah trains restored

बिहार के कटिहार, मालदा और हावड़ा की स्थगित ट्रेनें हुई बहाल, ATVM से टिकेटों की बुकिंग शुरू

कोरोना के कारण स्थगित कई ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा। मालदा डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकार एकलब्य चक्रवर्ती ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि NFR (नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे) कटिहार मंडल के स्थगित ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू होगा। इसमें कटिहार, मालदा और हावड़ा की ट्रेनों की परिचालन शुरू होगा। यह परिचालन कई तिथियों से शुरू होगा।

कटिहार-मालदा की विशेष ट्रेन 12 फरवरी से प्रभावी हो जाएगी। वहीं हावड़ा-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन भी 12 फरवरी से प्रभावी हो जाएगा। मालदा डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकार एकलब्य चक्रवर्ती ने प्रेस रिलिज जारी कर बताया कि निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। जो 12 फरवरी से प्रभावी हो जाएंगे।

Katihar Malda and Howrah trains start operations
कटिहार मालदा और हावड़ा की ट्रेनों की परिचालन शुरू

निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार किया गया है बहाल

  • 05702 कटिहार-मालदा विशेष (12.02.2022 से प्रभावी)
  • 05701 मालदा – कटिहार विशेष (13.02.2022 से प्रभावी)

ट्रेनों की आंशिक बहाली (मालदा टाउन और कटिहार के बीच)

Howrah - Katihar Express
हावड़ा – कटिहार एक्सप्रेस
  • 13033 हावड़ा – कटिहार एक्सप्रेस (12.02.2022 से प्रभावी)
  • 13034 कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस (13.02.2022 से प्रभावी)

ATVM से टिकटों की बुकिंग की सुविधा हुई शुरू

मालदा डिविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलब्य चक्रवर्ती ने बताया कि ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (एटीवीएम) के माध्यम से टिकटों की बुकिंग में डिजिटल भुगतान की सुविधा इनेवेल्ड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि एटीवीएम मॉड्यूल में एक नई सुविधा सक्षम की गई है।

ATVM ticket booking facility started
ATVM से टिकटों की बुकिंग की सुविधा हुई शुरू

सिस्टम में एटीवीएम टिकट की बुकिंग, पेटीएम के माध्यम से एटीवीएम स्मार्ट कार्ड का रिचार्ज, फ्रीचार्ज, यूपीआई क्यूआर कोड को इनेवेल किया गया है। इसके अलावा, मोबाइल ऐप पर यूटीएस के आर-वॉलेट के माध्यम से एटीवीएम स्मार्ट कार्ड और एटीवीएम टिकट के ऑनलाइन रिचार्ज को भी इनेवल्ड किया गया है।

IRCTC ने किया ट्वीट

IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि क्या आप टिकट बुक करने का आसान, जल्दी वाला और सुविधाजनक तरीका देख रहे हैं तो IRCTC रेल कनेक्ट ऐप को तुरंत डाउनलोड करें। आप इसके जरिए सिर्फ 3 चरणों में अपना टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुकिंग की यह सुविधा 24*7 उपलब्ध है।

ये है खासियत

  • मौजूदा उपयोगकर्ताओं के लिए लॉगिन करना काफी आसान है.
  • पैसेंजर की डिटेल्स को सेव करें फ्यूचर करने के लिए
  • आगामी यात्राओं के लिए अलर्ट प्राप्त करें
  • मल्टीपल पेमेंट ऑप्शन
  • ट्रेन इंक्वॉयारी और बुकिंग

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *