वायरल खबर: माँ ने हॉस्टल भेजना चाहा तो गुस्से में बिजली टावर पर चढ़ गया बच्चा
पढाई को लेकर बच्चों की कई तरह की शरारतें तो आपने बहुत सुनी होगी, मगर ऐसी शरारत नहीं सुनी होगी कि जब मां ने बच्चे को हॉस्टल जाने को कहा तो वह गुस्से में आकर बिजली के टावर पर ही चढ़ गया। बच्चे की ऐसी ही शरारती हरकत का मामला बिहार से सामने आया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार के गोपालगंज जिले का है।
गोपालागंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं गांव में करीब 40 फीट की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद शरारती बच्चा जोर-जोर से शोर मचाने लगा। लड़का कहने लगा कि उसे हॉस्टल में पढ़ने नहीं जाना है, नहीं तो वो टावर से कूद जाएगा। उसकी आवाज सुनकर वहां भीड़ जमा हो गई।
तीसरी कक्षा का है छात्र
लोगों ने उसे समझाते हुए नीचे उतरने को कहा, तो वह कूदने की धमकी देने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों के साथ गांव के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजन द्वारा काफी मनाने के बाद बच्चे को नीचे उतारने में सफल हो गये।
दरअसल पूरा मामला 21 फरवरी का बताया जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक टावर पर चढ़ा लड़का छवहीं गांव के रहनेवाले मोहम्मद अली का पुत्र सोहैल अली बताया गया, जो कक्षा तीसरी का छात्र है और उसकी उम्र महज 8 साल है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बच्चे की मां ने दानापुर में स्थित एक आवासीय विद्यालय में सोहैल का नामांकन कराया था। कोरोना काल खत्म होने के बाद बच्चे को मां हॉस्टल भेजना चाहती थी। इसलिए वह नाराज था।
गनीमत ये रही कि बच्चा जिस टावर पर चढा था वो अभी निर्माणाधीन है, और उससे होकर बिजली का तार नहीं गुजरा है अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। बच्चा टावर से लोगों की मान-मनौव्वल के बाद नीचे उतरा, इस दौरान नीचे उतरने तक लोगों की जान हलक में फंसी रही।
लाकडाउन के बाद मां ने हास्टल जाने को कहा तो बिजली के टावर पर चढ़ गया तीसरी कक्षा का छात्र; बिहार के गोपालगंज की घटना@JagranNews #lockdown #schoolopen https://t.co/T9zBDW2aud pic.twitter.com/FWE3FoOh02
— Amit Singh (@Join_AmitSingh) February 24, 2022
बच्चे की इस हरकत के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे बचपन की शरारत बता रहे हैं और ऐसे लड़के पर अभिभावकों पर नजर रखने की सलाह दे रहे हैं।