Post Office की इस स्कीम के तहत मिलता है तगड़ा ब्याज, कुछ ही वर्षों में पैसे होंगे डबल, जानिए इसके फायदे
Post Office new scheme 2023: पोस्ट ऑफिस निवेश का एक अच्छा माध्यम है। इसी कड़ी में आज एक और पोस्ट ऑफिस स्कीम की हम बात करने जा रहे हैं जो निवेश करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
इस स्कीम में आपको FD जितना ब्याज मिलेगा। यह स्कीम पैसा कमाने का अच्छा जरिया है अतः आप पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े। समय समय पर पोस्ट ऑफिस की ओर से कई छोटी बचत योजनाओं को चलाया जाता है यह उन्ही में से एक है।
स्कीम का नाम किसान विकास पत्र
पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित होता है। पोस्ट ऑफिस (Post Office latest scheme) के द्वारा एक ऐसी स्कीम भी चलाई जाती है, जिसमें पैसा डबल होता है। इस स्कीम का नाम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) है।
बताते चले की वर्तमान में किसान विकास पत्र पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज है. यह दर पोस्ट ऑफिस की 5 साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम के बराबर है. मौजूदा ब्याज दर के मुताबिक किसान विकास पत्र स्कीम में 115 महीने यानी 10 साल और 3 महीने में पैसा डबल हो रहा है।
वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम
किसान विकास पत्र भारत सरकार की एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जहां एक तय अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है। किसान विकास पत्र देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में उपलब्ध है। केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी सालाना कर दिया है।
यह रही इसके फायदे की बात। इसके अलावे निवेश के कुछ नुकसान भी हैं जिसके बारे में निवेश करने से पहले आपको पता होना चाहिए। इसपर आगे बात की गई है।
योजना में शामिल होने की योग्यता
किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले 18 साल से ऊपर के होने चाहिए। इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावे यह योजना नाबालिगों के लिए भी मैजूद है, इसमें निवेश करने के लिए 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट हैं, जिन्हें खरीदे जा सकेंगे।
नहीं मिलेगा टैक्स बेनेफिट
अब बात करते हैं नुकसान के बारे में। किसान विकास पत्र में निवेश करने पर आपको अर्जित ब्याज आय पर टैक्स देना पड़ता है। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आपको इस स्कीम में जमा राशि पर कोई टैक्स बेनेफिट नहीं मिलेगी।