Know about this startup of Bihar

जानिए बिहार के इस स्टार्टअप का केवल 18 महीने में 10 करोड़ के कारोबार तक का सफर

जानिए बिहार के इस स्टार्टअप का केवल 18 महीने में 10 करोड़ के कारोबार तक का सफर- बीते कुछ वर्षो से महामारी के कारण राज्य के लाखो लोग  बेरोजगार हो गए । अन्य राज्यों में काम कर रहे मजदुर वापस अपने राज्य आकर रोजी रोटी की तलाश करने लगे ।  इसी बीच पश्चिमी चंपारण जिले का एक स्टार्टअप बिहार के ना जाने कितने बेरोजगार लोगों की किस्मत बदलने का काम कर रहा है।

चनपटिया स्टार्टअप ने किया करोड़ो का कारोबार

चनपटिया स्टार्टअप का नाम आपने सुना ही होगा, अगर नहीं सुना तो आज हम बात कर रहे हैं इसी चनपटिया स्टार्टअप के बारे में । एक समय में जीविका और बेरोजगारी से परेशान होकर शुरू किए गए स्टार्टअप आज करोड़ों का कारोबार कर रहा है। देश के बड़े-बड़े दिग्गज यहां का दौरा कर चुके हैं। पश्चिम चंपारण जिले के लिए 28 जून, 2020 ऐतिहासिक दिन को शुरू हुए चनपटिया स्टार्टअप ने केवल 18 माह में देश ही नहीं विदेश में भी यह पहल अपनी विकास गाथा के लिए चर्चित हो गई है।

बेरोजगार लोगो को मिला रोजगार

2020 में लाकडाउन लग जाने से हजारों कामगार दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, गुजरात और पंजाब से घर लौटे। इन्ही हुनरमंद कामगारों में से कई अपने हौसले, मेहनत और सरकारी मदद से उद्यमी बन गए। वे चनपटिया स्टार्टअप जोन में ट्रैक सूट, शर्ट, जींस, साड़ी, लहंगा, जैकेट, चुनरी, टी-शर्ट, शाल, जूता व सैनिटरी पैड आदि का निर्माण करने लगे। चनपटिया स्टार्टअप ने हजारों की संख्या में लोगो को रोजगार देने का काम किया ।

एक वर्ष में 10.45 करोड़ का कारोबार

एक वर्ष में इस स्टार्टअप ने 10.45 करोड़ का कारोबार किया है। इसके साथ इसने करीब 600 श्रमिकों को रोजगार दिया। जानकारी के लिए आपको बता दे की की यहां अधिकतर गारमेंट्स से जुड़े उद्योग हैं। इसके साथ साथ 30 दिसंबर, 2020 को मुख्यमंत्री यहां का दौरा भी कर चुके हैं।

chanpatia startup zone in west champaran
chanpatia startup zone in west champaran

इस स्टार्टअप द्वारा तैयार किया हुआ माल बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा पुणे, दिल्ली, गोरखपुर और नेपाल तक उत्पाद भेजे जा रहे हैं। करीब 15 एकड़ भूमि में कृषि बाजार समिति की जमीन पर बने इस स्टार्टअप जोन में 55 यूनिटें काम कर कर रही हैं। प्रतिदिन दो लाख रुपये का कारोबार हो रहा है। वही चनपटिया स्टार्टअप से नए उद्यम स्थापित करने के लिए 93 अन्य उद्यमियों ने स्थान आवंटन के लिए आवेदन सबमिट किये हैं ।

आने वाले समय में मिलेगा बम्पर रोजगार

उद्यमियों ने लगभग 3.80 करोड़ की लागत से आधुनिक मशीनें खरीदी हैं। चनपटिया स्टार्टअप की सफलता का अंदाज़ा इस बात से लग सकता हैं की आज इसका एक साल का टर्नओवर 10 करोड़ से ज्यादा का है। उद्यमी मृत्युंजय कुमार शर्मा ने बताया कि बीते कुछ महीनों में मास्क बनाकर डेढ़ करोड़ रुपये की बिक्री कर चुका हूं। इससे कई लोगों को रोजगार मिला है । सकारात्मक सोच और नई ऊर्जा के साथ चनपटिया स्टार्टअप जोन की शुरुआत की गई थी। निश्चित रूप से यह सफलता की ओर अग्रसर है। आनेवाले समय में यह रोजगार सृजन का बड़ा प्लेटफार्म बनेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *