Many trains have been canceled till 25 December

25 दिसंबर तक कई ट्रेनों को किया गया रद्द, बिहार की ट्रेने भी शामिल जाने पूरा लिस्ट

25 दिसंबर तक कई ट्रेनों को किया गया रद्द, बिहार की ट्रेने भी शामिल जाने पूरा लिस्ट- आने वाले दिनों में छुटियों का दौर शुरू होने वाला है । क्रिसमस फिर उसके बाद नया साल । अगर आने वाले 25 दिसंबर तक यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है । रेलवे ने कई ट्रेनों को 15 तारीख से लेकर 25 तारीख तक के लिए रद्द कर दिया है ।

इंडियन रेलवे के अनुसार कई रूट्स पर आधुनिकीकरण और नवीनीकरण का काम चल रहा है, जिसकी वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं । इसी आधुनिकीकरण और नवीनीकरण के काम के चलते और इन्हे रद्द कर दिया गया है। इसके साथ साथ  कई ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव किया गया है। वाराणसी मंडल-बिलासपुर मंडल पर भी दोहरीकरण का काम चल रहा है, जिसकी वजह से ट्रेनों का रूट्स डायवर्ट हुआ है।

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-

  • ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नूतनवा एक्‍सप्रेस – 15,17 और 22 दिसंबर को कैंसिल रहेगी ।
  • ट्रेन संख्या 18202 नूतनवा-दुर्ग एक्‍सप्रेस – 17,19 और 24 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्‍मूतवी-एक्‍सप्रेस – 14 एवं 21 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12550 जम्‍मूतवी-दुर्ग एक्‍सप्रेस – 16 और 23 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्‍सप्रेस – 17 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22868 हज़रत निजामुद्दीन-दुर्ग एक्‍सप्रेस – 18 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 15115 छपरा-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस – 18 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 15116 दिल्‍ली-छपरा एक्‍सप्रेस – 19 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 05135 छपरा स्‍पेशल और ट्रेन नंबर 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित एक्‍सप्रेस स्‍पेशल – 25 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।

इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

  • ट्रेन नंबर 04651 जयनगर-अमृतसर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस – 17,19 और 24 दिसंबर को छपरा-भटनी और मऊ के रास्‍ते चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर-जयनगर-एक्‍सप्रेस – 17,19,22 और 24 दिसंबर को मऊ-भटनी-छपरा के रास्‍ते चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस – 18 एवं 25 दिसंबर को छपरा-भटनी के रास्‍ते चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्‍सप्रेस – 22 दिसंबर को यात्रा मऊ-भटनी-छपरा के रास्‍ते चलेगी।

अपने यात्रा की योजना बनाने से पहले आप ऊपर के लिस्ट को जरूर देखे । 25 दिसंबर के बाद से यह ट्रेने अपने निर्धारित रुट से से ही चलेगी । उम्मीद जताई जा रही है की कैंसिल ट्रेनों का भी आवागमन 25 दिसंबर के बाद से शुरू कर दिया जायेगा ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *