बिहार के मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द, देखे लिस्ट
बढ़ती ठंड के साथ ही कोहरे का भी प्रकोप अपना असर दिखा रही है। कोहरे के कारण रेलवे की यात्रा पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। जिसके मद्देनजर सोनपुर रेल मंडल ने नोटिफिकेशन जारी कर कई ट्रेनों के रद्द करने की घोषणा की है।
1 दिसंबर से 28 फरवरी रद्द रहेगी ट्रेन
मुजफ्फरपुर होकर जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस और शहीद एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनों को 1 दिसंबर से 28 फरवरीके बीच अलग-अलग तारीखों के लिए रद्द कर दिया गया है। बढ़ते कोहरा के कारण रेलवे ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया है। 1 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच अगर आप भी कहीं यात्रा कर रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले रेलवे द्वारा जारी इन ट्रेनों की लिस्ट को जरूर देख लें।

रद्द ट्रेनों का देखे लिस्ट
- 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस : 1 -12 -22 से 28 -02- 23 तक रद्द रहेगी।
- 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 2-12-22 से 01- 03 -23 तक रद्द रहेगी।
- 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस ( आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी) 01-12-22 से 28- 02 -23 तक रद्द रहेगी।
- 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस ( सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल) 03 -12-22 से 02 -03 -23 तक रद्द रहेगी।
- 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 01-12-22 से 28- 02 -23 तक रद्द रहेगी।
- 14673 जयनगर से अमृतसर जाने वालीशहीद एक्सप्रेस जयनगर से अमृतसर 03-12-22 से 02 -03 -23 तक रद्द रहेगी।
- 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 02-12-22 से 27-02-23 तक रद्द रहेगी।
- 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 04-12 -22 से 01 -03 -23 तक रद्द रहेगी।
- 15279 पुरबैया एक्सप्रेस सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल 01-12-22 से 26- 02 -23 तक रद्द रहेगी।
- 15280 पुरबैया एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा 02-12-22 से 27- 02 -23 तक रद्द रहेगी।
रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अब उन्हें यात्रा के लिए और तरीकों को देखना पड़ेगा। हालांकि रेलवे ने साफ़ किया है कि टिकट कैंसिल कराने के बाद यात्रियों को पूरा पैसा मिल जाएगा।
