Only 421 Could Pass Bihar Headmaster Recruitment

बिहार में प्रधानाध्यापक की परीक्षा में फेल हो गए 6000 मास्टर साहब, 6421 पदों के लिए सिर्फ 421 पास, जानिए वजह

हाईस्कूलों में 6421 प्रधानाध्यापक पदों के लिए हुई परीक्षा में 13055 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए, लेकिन मात्र 421 ही सफल हो सके। परीक्षा में शामिल 87 अभ्यर्थियों की पात्रता इसलिए रद्द कर दी गई, क्योंकि ओएमआर उत्तर पत्र में प्रश्न पुस्तिका शृंखला अंकित ही नहीं किया था। बीपीएससी ने गुरुवार को रिजल्ट जारी कर दिया। प्रधानाध्यापक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा 31 मई को पटना के 25 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

13055 teacher candidates appeared in the examination for 6421 headmaster posts
6421 प्रधानाध्यापक पदों के लिए हुई परीक्षा में 13055 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए

सामान्य अध्ययन के 100 प्रश्न 100 अंक के, बीएड कोर्स से संबंधित 50 प्रश्न 50 अंक के पूछे गए थे। एक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटने का प्रावधान था। अनारक्षित वर्ग के विरूद्ध चयनित 415 अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के 99, एससी के 21, एसटी के 1, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 103, पिछड़ा वर्ग के 140 उम्मीदवार हैं।

Only 421 pass for 6421 posts in the headmasters examination
प्रधानाध्यापक की परीक्षा में 6421 पदों के लिए सिर्फ 421 पास

अनारक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम कट ऑफ 48

कटऑफ: सामान्य या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 34 प्रतिशत और एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को संयुक्त मेधा सूची में शामिल किया गया है।

Minimum cut off 48 for unreserved category candidates
अनारक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम कट ऑफ 48

मेधा सूची: संयुक्त मेधा सूची में उपलब्ध 13 दिव्यांग अभ्यर्थियों में से 10 दिव्यांग उम्मीदवार क्षैतिज आरक्षण के आधार पर चयन सूची में शामिल हैं जिसमें से 4 अभ्यर्थी अनारक्षित कोटि, 4 अभ्यर्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और 2 अभ्यर्थी पिछड़ा वर्ग में शामिल हैं। शेष 3 अभ्यर्थी अनारक्षित कोटि में शामिल हैं।

Only one woman in top 10
टॉप 10 में केवल एक महिला
bpsc classes
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *