Production of aircraft fuel going to start in Bihar

बिहार: इस साल से शुरू होने जा रहा विमान ईंधन का उत्पादन, इस जिले में किया जाएगा उत्पादन

बिहार: इस साल से शुरू होने जा रहा विमान ईंधन का उत्पादन, इस जिले में किया जाएगा उत्पादन- हवाई जहाज ईंधन उत्पादन का कार्य अब बिहार में होने जा रहा है । बिहार के बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी में हवाई जहाज ईंधन उत्पादन के लिए इंडजेट प्रोजेक्ट रिएक्टर का कार्य अब पूर्ण हो चुका है।

बिहार में शुरू होगा विमान ईंधन का उत्पादन

250 केटीपीए (किलो टन प्रति वर्ष) क्षमता वाली इस यूनिट के शुरू होने से एटीएफ उत्पादन का कार्य भी शुरू हो चुका है। बरौनी रिफाइनरी ऑफिसर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए यूनिट की कार्यकारी निदेशक सुक्ला मिस्त्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे राज्य के सभी हवाई अड्डों की विमानन ईंधन की जरूरतों को पूरी की जा सकेगी।

इस यूनिट को तत्कालीन केंद्रीय रसायन एवं पेट्रोलियम मंत्री हुमायूं कबीर ने 15 जनवरी 1965 को IOCL (इंडियन ऑयल लिमिटेड) के एक समारोह में देश को समर्पित किया था। इसके 57वें स्थापना दिवस के शुभ मौके पर उन्होंने कहा कि तब से लेकर आज तक प्लांट में कई बदलाव किए गए है। नई-नई टेक्नोलॉजी को अपनाया गया है जिससे कीआज के जरूरतों को पूरा किया जा सके ।

बरौनी रिफाइनरी में हवाई जहाज ईंधन उत्पादन
बरौनी रिफाइनरी में हवाई जहाज ईंधन उत्पादन

बरौनी रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक आरके झा के अनुसार रि-गैसीफाइड तरलीकृत प्राकृतिक गैस परियोजना से विभिन्न इकाइयों को स्वच्छ ईंधन एवं सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने में सुविधाजनक साबित होगी । रिफाइनरी की योजना है इस वर्ष मुंगेर जिले में पौधे लगाकर अपने हरित पट्टी मिशन को सफल बनाने के लिए कदम बढ़ाया जायेगा।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक जीआरके मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक एके तिवारी और मुख्य महाप्रबंधक टीके बिसाई शामिल थे। बरौनी रिफाइनरी की कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने कहा कि यह संयंत्र तत्कालीन सोवियत संघ के सहयोग से स्थापित हुआ था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *