Railway Automatic Coach Washing Plant In Bhagalpur Started

अब मात्र 10 मिनट में हो जाएगी ट्रेनों की सफाई, भागलपुर में शुरू हुआ ऑटोमैटिक कोच वाशिंग प्लांट

बिहार के भागलपुर में अब महज 10 मिनट में ही ट्रेनों की सफाई हो जायेगी। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर रेलवे यार्ड में 1.98 करोड़ की लागत से लगे ऑटोमेटिक कोच वाशिंग मशीन सोमवार को पूर्व रेलवे के डीआरएम यतेंद्र कुमार उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि यह वाशिंग प्लांट कई मायने में अनोखा और खास है। इससे ट्रेनों की सफाई तेजी से होगी।

Now trains will be cleaned in Bhagalpur in just 10 minutes
भागलपुर में अब महज 10 मिनट में ही ट्रेनों की सफाई हो जायेगी

चंद मिनटों में होगी सफाई

ट्रेनों की साफ-सफाई में खर्च होने वाले पानी की भी काफी बचत होगी। डीआरएम ने कहा कि अभी तक ट्रेन के कोच को धुलने में कई लोगों की मेहनत के साथ ज्यादा समय भी लग रहा था लेकिन अब ये काम मिनटों में हो जायेगा।

Automatic coach washing machine installed in Bhagalpur at a cost of 1.98 crore
भगलपुर में 1.98 करोड़ की लागत से लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग मशीन

इस अवसर पर सीनियर डीएमइ, सीनियर डीपीओ, कैरेज एंड वैगेज के सीनियर सेक्शन इंजीनियर, मुख्य यार्ड प्रबंधक व अन्य थे।

पानी बर्बाद नहीं होगा

रेलवे का यह ऑटोमेटेड कोच वॉशिंग प्लांट एंवायरोमेंट फ्रेंडली भी है। यह प्लांट रेल कोच धोने के परंपरागत तरीकों के मुकाबले 90 प्रतिशत कम पानी का इस्तेमाल करेगा। इससे साफ है कि यह केवल 10 फीसदी पानी में ही पूरी कोच की धुलाई देगा।

Automated Coach Washing Plant Environment Friendly
ऑटोमेटेड कोच वॉशिंग प्लांट एंवायरोमेंट फ्रेंडली

आम कोच वॉशिंग प्लांट में एक कोच को धोने के लिए 1500 लीटर पानी की जरूरत होती है। लेकिन ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट से केवल 300 लीटर पानी में पूरी कोच धुल जायेगी। इस 300 लीटर पानी में भी 80 प्रतिशत पानी रिसाइकल यानी इस्तेमाल किये गये पानी को साफ कर दोबारा इस्तेमाल में लाया जाता है।

इस्टर्न रेलवे का तीसरा सबसे बड़ा स्टेशन भागलपुर

डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि भागलपुर इस्टर्न रेलवे का तीसरा सबसे बड़ा स्टेशन है। उच्चतम राजस्व देने वाला स्टेशन है। उन्होंने ‘आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन‘ से जुड़े कार्यक्रम में तिलकामांझी के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।

DRM Yatendra Kumar inaugurated the plant built at a cost of 1.98 crores in the yard
डीआरएम यतेंद्र कुमार ने यार्ड में 1.98 करोड़ की लागत से बने प्लांट का किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के विरोध में आंदोलन किया था। हम सभी भारतवासियों के लिए यह ऐतिहासिक काल खंड है, जब हम अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

prayas 2.0 batch
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *