Special Trains Be Operated For Rrb NTPC Exam

RRB NTPC Exam के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, देखिये रेलवे द्वारा जारी की गई लिस्ट

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (RRB Exam) के उम्मीदवारों की मांगों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। इसके लिए रेलवे कई रूटों पर परीक्षा स्पेशल ट्रैन चलाएगी। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के मद्देनजर रेलवे पटना से आगरा कैंट व हावड़ा और समस्तीपुर व कोलकाता के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलायेगा। गाड़ी संख्या 04175 आगरा कैंटपटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13 जून को रात आठ बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3:30 बजे पटना पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से 15 जून को रात 10:10 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3:40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। ये ट्रेनें मथुरा, काशगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेंगी।

Railways will run examination special trains on many routes
रेलवे कई रूटों पर परीक्षा स्पेशल ट्रैन चलाएगी

पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन

इन ट्रेनों में प्रथम एसी का एक, एसी टू के दो, थर्ड एसी के चार, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के छह-छह कोच रहेंगे। गाड़ी संख्या 03023 हावड़ा- पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 10, 13 व 17 जून को दोपहर 1:50 बजे खुलकर उसी दिन रात 11:25 बजे पटना पहुंचेगी।

rrb ntpc exam special train
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल ट्रैन

वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से 11, 14 व18 जून को दोपहर 3:00 बजे खुलकर रात 12:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। ये ट्रेनें बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा व बख्तियारपुर में रुकेगी।

आगरा कैंट-पटना के बीच

04175/04176 आगरा कैंट-पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।

04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13 जून को रात आठ बजे खुल अगले दिन दोपहर साढ़े तीन बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से 15 जून को रात 10.10 बजे खुलेगी। अगले दिन दोपहर बाद 3.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।

समस्तीपुर से चलेगी विशेष ट्रेन

Special train will run from Samastipur
समस्तीपुर से चलेगी विशेष ट्रेन

03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10, 14 एवं 17 जून को रात 10.25 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 11.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में 03156 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से 11, 15 एवं 18 जून को दोपहर डेढ़ बजे खुलकर अगली तिथि को मध्य रात्रि 12.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

हावड़ा-पटना के बीच

03023/03024 हावड़ा-पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10, 13 एवं 17 जून को दोपहर 1.50 बजे खुलेगी।

उसी दिन रात 11.25 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से 11, 14 एवं 18 जून को दोपहर तीन बजे खुलकर अगली तिथि को मध्य रात्रि 12.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

अन्य रूटों के लिए परीक्षा स्पे

Pariksha special train for other routes
अन्य रूटों के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन

शल ट्रेन

 

1. संबलपुर – टाटा – संबलपुर परीक्षा विशेष:

08305/08306 संबलपुर-टाटा-संबलपुर परीक्षा स्पेशल संबलपुर से टाटा के लिए 11.06.2022 को 1730 बजे प्रस्थान करेगी।

लौटते समय यह ट्रेन 12.06.2022 को 2000 बजे टाटा से प्रस्थान करेगी।

2. संबलपुर – दुर्ग – संबलपुर परीक्षा विशेष:

08301/08302 संबलपुर – दुर्ग – संबलपुर परीक्षा विशेष संबलपुर से 10.06.2022 को दुर्ग के लिए 2030 बजे प्रस्थान करेगी।

वापसी दिशा में, यह ट्रेन 11.06.2022 को 2100 बजे दुर्ग से निकलेगी और टिटलागढ़ और रायपुर होते हुए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी।

3. विशाखापत्तनम – जबलपुर – विशाखापत्तनम परीक्षा विशेष:

08501/08502 विशाखापत्तनम – जबलपुर – विशाखापत्तनम परीक्षा विशेष विशाखापत्तनम से 10.06.2022 को जबलपुर के लिए रवाना होगी।

वापसी की दिशा में, यह ट्रेन 11.06.2022 को 1335 बजे जबलपुर से रवाना होगी और महत्वपूर्ण स्टेशनों पर स्टॉपेज के साथ पलासा, भुवनेश्वर, अंगुल, संबलपुर, झारसुगुडा रोड, बिलासपुर और कटनी साउथ होते हुए चलेगी।

4. भुवनेश्वर – हावड़ा – भुवनेश्वर परीक्षा विशेष:

08405/08406 भुवनेश्वर-हावड़ा-भुवनेश्वर परीक्षा विशेष भुवनेश्वर से दिनांक 11.06.2022 को 2100 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी।

वापसी की दिशा में, यह ट्रेन 12.06.2022 को हावड़ा से 2000 बजे प्रस्थान करेगी और कटक, और खड़गपुर होते हुए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी।

5. भद्रक – गुंटूर – भद्रक परीक्षा विशेष:

08401/08402 भद्रक-गुंटूर-भद्रक परीक्षा विशेष भद्रक से 10.06.2022 को 2100 बजे गुंटूर के लिए प्रस्थान करेगी।

वापसी की दिशा में, यह ट्रेन 11.06.2022 को 2000 बजे गुंटूर से निकलेगी और भुवनेश्वर, पलासा, विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा होते हुए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर
रुकेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *