स्कूल में मम्मी जैसी टीचर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, यूजर्स ने दिए गजब रिएक्शन
कहा जाता है शिक्षक किसी भी बच्चे की दूसरी मां होता है। ऐसा ही वाकिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल वीडियो में शिक्षिका छोटे से बच्चे से बात करती नजर आ रही है। बच्चा बहुत प्यार से मैम को मनाने में लगा हुआ है। वीडियो में चल रही बातचीत में यह साफ है कि क्लास में बात करने को लेकर मैम उस बच्चे को डांटती नहीं हैं बल्कि नाराज हो जाती हैं और चुप होकर बैठ जाती हैं।

फिर बच्चा बड़े प्यार से उन्हें वादा करता है कि अब वो ऐसा फिर नहीं करेगा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। वीडियो छपरा जिला नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो कहां और कब का है हमारी टीम इस बात की पुष्टि नहीं करती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
स्कूल में मां जैसा व्यवहार करने वाली और बच्चों को प्यार से समझने वाली शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर छपरा जिला नाम के पेज से ट्वीट किया गया है। ट्विटर पर इस वीडियो ने 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोरे हैं और तेजी से वायरल हो रहा है।
ऐसा स्कूल मेरे बचपन में क्यों नहीं था 😏😌 pic.twitter.com/uz07dvlehb
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) September 12, 2022
सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की लंबी कड़ी बन गयी है। सुखदेव नामक यूजर ने लिखा कि हमे खुशी इस बात की है जो हमें नहीं मिला वो हमारे वारिस को तो मिलेगा। अंशुल नाम के यूजर ने लिखा कि हमने तो टीचर्स को सिर्फ़ हाथ में झड़ी लिए ही देखा है।

पता नहीं कौन से नए स्कूल है ऐसे जहाँ ऐसे टीचर्स आते है। संघमित्रा नामक यूजर ने बच्चे की क्यूटनेस से इंप्रेस होकर लिखा कि नर्सरी से क्लास 2 तक के बच्चे बहुत cute होते हैं। उनको पढ़ाने में बहुत अच्छा लगता है।

सुधांशु नाम के यूजर ने लिखा कि ए भाई…. लगता है आपन सब कुछ पहले ही न आ गए इस गोला पे…आपन सब को तो इस जनरेशन/पीढ़ी के समय आना था। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अभी मुझे टाइम मशीन की कमी खल रही है।

एक यूजर ने दुखी होकर लिखा कि हमारे स्कूल में ऐसे मैडम नहीं थी इसीलिए सक्सेस नही हुए अभी तक। इसके साथ उसने एक लड़के की तस्वीर भी लगाई और लिखा दिल से बुरा लगता है भाई।
