There is a lot of jobs for the youth of Bihar

बिहार के युवाओं के लिए नौकरियों की है भरमार, देखे किस विभाग में कितनी वैकेंसी व अंतिम तिथि

रोजगार की तलाश में बिहार के बेरोजगार युवा शहर शहर भटक रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बिहार के बेरोजगारों के लिए नौकरी की भरमार उपलब्ध है? चलिए जानते हैं ऐसे कौन से विभाग हैं जिसमे युवा आवेदन कर के अच्छी खासी सैलरी कमा सकते हैं।

सरकारी नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कई विभागों में खाली पद हैं जिनपर आवेदन मांगे गए हैं। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया कंपनी में 333 पदों पर बहाली निकली है। इसके अलावा झारखंड में एसएससी ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर आवेदन मांगा है।

बिहार के युवाओं के लिए नौकरियों की है भरमार

वैसे युवा जो स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया कंपनी में नौकरी करना चाहते है तोऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नीचे दिए गए वेबसाइट पर जाकर आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं और योग्यता के अनुसार फॉर्म भर सकते हैं।

steel authority of india company job
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया कंपनी में नौकरी

इसके अलावा झारखंड में एसएससी ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर आवेदन मांगा है। एसएससी ने 3120 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यदि आप इक्षुक हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके लिए SSC ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है।

किस विभाग में कितनी वैकेंसी व अंतिम तिथि

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने भी बहाली निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रोफेसर बनने में इक्षुक उम्मीदवार के लिए एक और भर्ती है, राम लाल आनंद कॉलेज, डीयू में भी 73 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती निकाली गयी है। इसके लिए भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसके साथ ही यूपीपीसीएल द्वारा टेक्नीशियन के 891 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगा गया है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यूपीपीसीएल ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है।

Technician Recruitment by UPPCL
यूपीपीसीएल द्वारा टेक्नीशियन भर्ती

डीआरडीओ में भी 1901 पदों को भरा जाना है जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया जा चूका है। इसमें टेक्नीशियन-ए समेत अन्य पद शामिल है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह एक अच्छी खासी सैलरी के साथ साथ रेपुटेशन वाली जॉब है।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती

  • पद का नाम : नॉन एग्जीक्यूटिव
  • आर्गेनाइजेशन: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया
  • रिक्तियां : 333
  • आवेदन प्रोसेस: ऑनलाइन
  • अंतिम तिथि : 30 सितंबर, 2022
  • आधिकारिक वेबसाइट: sailcareers.com/

झारखंड एसएससी भर्ती

  • पद : पोस्ट ग्रेजुएट टीचर
  • रिक्तियां : 3120
  • आवेदन प्रोसेस: ऑनलाइन
  • अंतिम तिथि : 7 अक्तूबर, 2022.
  • आधिकारिक वेबसाइट: jssc.nic.in

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भर्ती

  • पद : मैनेजर, सीनियर मैनेजर व अन्य
  • रिक्तियां : 13
  • आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन
  • अंतिम तिथि : 24 सितंबर, 2022
  • आधिकारिक वेबसाइट: ippbonline.com

राम लाल आनंद कॉलेज, डीयू भर्ती

  • पद : असिस्टेंट प्रोफेसर
  • रिक्तियां : 73
  • आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन
  • अंतिम तिथि : 8 अक्तूबर, 2022
  • अधिकारी वेबसाइट: rlacollege.edu.in
Ram Lal Anand College
राम लाल आनंद कॉलेज

यूपीपीसीएल भर्ती 

  • पद : टेक्नीशियन
  • रिक्तियां : 891
  • अंतिम तिथि : 19 अक्तूबर, 2022
  • विवरण देखें: www.upenergy.in

डीआरडीओ भर्ती

  • पद : टेक्नीशियन-ए समेत अन्य पद
  • रिक्तियां : 1901
  • आवेदन : ऑनलाइन
  • अंतिम तिथि : 23 सितंबर, 2022
  • वेबसाइट: drdo.gov.in
bpsc batch perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *