These 21 trains will run every day with Sampoorna Kranti Express in Bihar

बिहार में सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के साथ ये 21 ट्रेनें चलेंगी हर दिन, देखे पूरी लिस्ट

पहली मार्च से इन ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह नियमित कर दिया गया है। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को भी सप्ताह में एक दिन रद रखा गया था। आपको बता दे की संभावित कोहरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रबंधन ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समेत 21 जोड़ी प्रमुख ट्रेनों के परिचालन फेरे में एक से तीन दिनों तक की कमी कर दी थी। कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया था। अब पहली मार्च से इन ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह नियमित कर दिया गया है।

Sampoorn Kranti Express will start running seven days a week from March
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस मार्च से सप्ताह के सातों दिन चलने लगेगी

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को भी सप्ताह में एक दिन रद रखा गया था। अब यह ट्रेन मंगलवार से सप्ताह के सातों दिन चलने लगेगी। इस दौरान परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें भी पूर्व की भांति नियमित रूप से चलने लगेंगी। रेलवे के इस निर्णय से बड़ी संख्या में यात्रियों को लाभ होगा। इससे बिहार से कई राज्यों तक की यात्रा आसान हो जाएगी।

नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनें

regular trains
नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनें

– 12024 – 23 पटना-हावड़ा-पटना जनशताब्दी
– 12363 – 64 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी
– 12393 – 94 पटना नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति
– 12397 – 98 गया-नई दिल्ली-गया एक्सप्रेस
– 12561 – 62 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर
– 13239 – 40 पटना- कोटा-पटना
– 15203 – 04 बरौनी-लखनऊ-बरौनी
– 13307 – 08 फिरोजपुर-धनबाद-फिरोजपुर
– 15273 – 74 रक्सौल-आनंदविहार-रक्सौल
– 12557 – 12558 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार
– 13257 – 58 दानापुर-आनंदविहार-दानापुर
– 12553 – 54 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा
– 12391 – 92 राजगीर-नई दिल्ली-राजगीर
– 14185 – 86 ग्वालियर-बरौनी-बरौनी
– 12505 – 06 कामख्या-आनंदविहार-कामख्या
– 12367 – 68 विक्रमशिला एक्सप्रेस
– 22405 – 06 भागलपुर नई दिल्ली गरीब रथ
– 12369 – 70 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा
– 12327 – 28 हावड़ा-देहरादून हावड़ा
– 13483 – 84 मालदा टाउन-दिल्ली
– 13413 – 14 मालदा-दिल्ली-मालदा

संपूर्ण क्रांति सहित 10 और ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

Facility will be available in 10 more trains including Sampoorn Kranti
संपूर्ण क्रांति सहित 10 और ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पैंट्री कार सेवा को कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद बंद कर दिया गया था। अब संक्रमण में कमी आने के बाद इस सेवा की शुरुआत राजधानी एक्सप्रेस से की गई है। अब यात्रियों को ट्रेन के अंदर गरमागरम भोजन परोसा जाएगा। भोजन का शुल्क टिकट के साथ ही ले लिया जाता है।

काफी दिनों से यात्रियों द्वारा पैंट्रीकार सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी। इसके बाद संपूर्ण क्रांति समेत दस जोड़ी अन्य ट्रेनों में भी पैंट्रीकार सेवा की शुरुआत की जाएगी। राजधानी एक्‍सप्रेस के यात्रियों को खाने के लिए शुल्‍क का भुगतान करने के बावजूद सेवा नहीं मिलने से उन्‍हें आर्थिक तौर पर भी नुकसान हो रहा था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *