Top 5 highest earning railway stations of Bihar

ये है बिहार के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 5 रेलवे स्टेशन, देखिये पूरी लिस्ट

आपने अब तक कई बार भारतीय रेलवे के जरिये बिहार के कई हिस्सों में ट्रेन के माध्यम से सफर किया होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, कि सालाना कमाई के मामले में बिहार का वह कौन सा रेलवे स्टेशन है, जो सबसे अधिक कमाई करता है? आपको बता दे कि रेलवे की तरफ से इससे जुड़ी हुई आंकड़े भी जारी किए गए हैं, जिसमें साफ तौर पर बताया गया है, कि बिहार के वे कौन कौन सा रेलवे स्टेशन है जो कमाई के मामले में टॉप पर है।

बिहार के सभी जंक्शनों से ज़्यादा कमाई करके पटना जंक्शन ने एक बार फिर से अपना दबदबा क़ायम किया है। अगर पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से जारी आंकड़ों पर अगर नजर डाले तो सालाना कमाई के मामले में पूर्व मध्य रेलवे के सबसे अधिक आय देने वाला रेलवे स्टेशन राजधानी पटना का पटना जंक्शन है, जिसकी एक वर्ष में कुल कमाई 4.36 अरब है।

Patna Junction the highest earning railway station of East Central Railway in terms of annual earnings
सालाना कमाई के मामले में पूर्व मध्य रेलवे के सबसे अधिक आय देने वाला रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन

पटना जंक्शन की कमाई 4.36 अरब

पटना जंक्शन ने पूर्व मध्य रेल जोन में सबसे ज़्यादा सालाना राजस्व दिया है। दूसरे स्थान पर दानापुर रेलवे स्टेशन वहीं मुजफ्फरपुर जंक्शन तीसरे स्थान पर है। रेलवे की सालाना राजस्व में पटना जंक्शन की कमाई 4.36 अरब, दानापुर स्टेशन की 2.01 अरब और मुजफ्फरपुर जंक्शन की कमाई 1.77 अरब दर्ज की गई है।

Patna Junction earnings 4.36 billion
पटना जंक्शन की कमाई 4.36 अरब

1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 का आंकड़ा जारी कर राजीव रंजन कुमार (ओएस, पीसीएम, पूर्व मध्य रेलवे) ने इसकी जानकारी दी।

बिहार के टॉप कमाई करने वाले स्टेशन

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सालाना राजस्व के आंकड़े टॉप 30 स्टेशनों की आय की जानकारी दी गयी है। इन स्टेशनों में सोनपुर मंडल के छह स्टेशन, दानापुर मंडल के छह स्टेशन और समस्तीपुर मंडल के आठ स्टेशनों को शामिल किया गया।

top earning stations of bihar
बिहार के टॉप कमाई करने वाले स्टेशन

कमाई के मुताबिक दरभंगा जंक्शन 7वें स्थान पर है, समस्तीपुर जंक्शन 9वें स्थान, बरौनी जंक्शन 12वें स्थान, सहरसा जंक्शन 13वें स्थान, पाटलिपुत्र जंक्शन 14वें, हाजीपुर जंक्शन 15वें स्थान, बापूधाम मोतिहारी जंक्शन 19वें स्थान, खगड़िया जंक्शन 20वें स्थान, जयनगर जंक्शन 25वें, बगहा जंक्शन 28वें और नरकटियागंज 30वें स्थान पर है।

पटना और दानापुर का काफी वक्त से कायम है जलवा

पूर्व मध्य रेलवे की सालाना राजस्व में पटना और दानापुर स्टेशन काफ़ी वक़्त से पहले और दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाये हुए है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर जंक्शन की जगह तीसरे नंबर पर बरकरार है। ग़ौरतलब है कि मौजूदा समय में मुजफ्फरपुर जंक्शन से कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है जिसकी वजह से यात्रियों की तादाद में कमी आई है।

patna and danapur junction
पटना और दानापुर का काफी वक्त से कायम है जलवा

मुजफ्फरपुर जंक्शन से पहले लिच्वी एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस जैसी कई और ट्रेनें खुलती थी। जानकारों का कहना है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन से अगर ट्रेनों की तादाद बढ़ाई गई तो यह जंक्शन भी नंबर वन पर आ सकता है।

टॉप पर रहने वाले स्टेशनों के नाम और आय

Names and income of top stations
टॉप पर रहने वाले स्टेशनों के नाम और आय

पटना – 4,36,57,71,063

दानापुर – 2,01,18,93,642

मुजफ्फरपुर – 1,77,80,85,469

दीनदयाल उपाध्याय – 1,49,22,17,686

गया जंक्शन – 1,21,92,47,963

दरभंगा जंक्शन- 1,19,03,12,303

धनबाद – 1,02,94,10,950

समस्तीपुर जंक्शन – 92,53,39,045

बक्सर – 67,23,60,348

आरा जंक्शन – 58,22,10,830

बरौनी जंक्शन – 57,88,86,486

सहरसा जंक्शन – 54,69,46,067

हाजीपुर जंक्शन – 45,29,36,476

किऊल जंक्शन – 28,14,15,956

बापूधाम मोतिहारी – 26,67,39,877

मधुबनी – 23,44,07,838

सोनपुर जंक्शन – 22,28,10,992

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *